पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बाढ़ विधानसभा के अंतर्गत अगवानपुर गांव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के पक्ष में चुनावी सभा कर भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.
मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं उन्होंने अपने भाषण में चीन का भी कई बार जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक सभी गरीबों को पक्के की मकान देगी. 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बातें नहीं करती है काम करके दिखाती है.
कई नेता मंच पर थे मौजूद
राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और जिला अध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सहित कई नेता मौजूद थे. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे.