ETV Bharat / state

Union Budget 2023: 'आम आदमी को राहत देने वाला है बजट, इनकम टैक्स स्लैब बढ़ाने से मिडिल क्लास को होगा फायदा' - Union Budget Of INDIA

बीजेपी का दावा है कि केंद्रीय सरकार की ओर से पेश किया गया बजट आम आदमी के हित में है. इस बजट से मध्यम वर्ग के लोगों को राहत मिली है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि पूरे बजट को मध्यमवर्ग, गरीब वर्ग और महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 3:03 PM IST

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

पटनाः केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2023 पेश किया. इस केंद्रीय बजट को बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आम आदमी को राहत देने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि आज वित्त मंत्री ने संसद में जिस तरह का बजट पेश किया है उससे यह साबित हो गई है कि ये आम आदमी का बजट है, खास करके जो गरीब आदमी है जो मध्यम वर्ग के आदमी है उन्हें काफी राहत मिली है. साथ ही महिलाओं से लेकर युवाओं तक को कई योजनाओं का लाभ इस बजट के माध्यम से देने का काम केंद्र सरकार करेगी.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले'

"पूरे बजट को मध्यमवर्ग गरीब वर्ग और महिलाओं युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिस तरह से इनकम टैक्स स्लैब को 7लाख तक बढ़ा दिया गया है इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. महिलाओं के सेविंग को लेकर जो बात कही गई है वो भी अपने आप में अलग है. अब महिलाओं के सेविंग पर सरकार ने ज्यादा ब्याज देने की घोषणा कर दी है. इस बजट के जरिए आम आदमी को फायदा पहुंचाने का जो उद्देश्य है उसको पूरा किया जाएगा"- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

गरीबों के हित में है ये बजटः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ई न्यायालय के माध्यम से लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. सरकार फिर से 80 करोड़ लोगों को 1 साल तक फ्री राशन देने का जो निर्णय लिया है गया है, ये गरीबों के हित में है और हम मानते हैं कि गरीब कल्याण की जो हमारी योजना है वो ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी कुल मिलाकर यह बजट मिडिल क्लास और आम आदमी का है. महिला सम्मान का यह बजट है और कहीं न कहीं महिला सम्मान बचत योजना से महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा.

बजट पर सबकी निगाहें टिकीः आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को अपना पांचवा आम बजट 2023 पेश किया. 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है. चुनाव को देखते हुए यह बजट बहुत खास है और इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था. इस बार इनकम टैक्स स्लैब को 7लाख तक बढ़ा दिया गया है. जो आम आदमी के लिए राहत की बात है.

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

पटनाः केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2023 पेश किया. इस केंद्रीय बजट को बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आम आदमी को राहत देने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि आज वित्त मंत्री ने संसद में जिस तरह का बजट पेश किया है उससे यह साबित हो गई है कि ये आम आदमी का बजट है, खास करके जो गरीब आदमी है जो मध्यम वर्ग के आदमी है उन्हें काफी राहत मिली है. साथ ही महिलाओं से लेकर युवाओं तक को कई योजनाओं का लाभ इस बजट के माध्यम से देने का काम केंद्र सरकार करेगी.

ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav On Budget 2023: 'बजट से नहीं कोई उम्मीद, विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, कम से कम स्पेशल पैकेज मिले'

"पूरे बजट को मध्यमवर्ग गरीब वर्ग और महिलाओं युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिस तरह से इनकम टैक्स स्लैब को 7लाख तक बढ़ा दिया गया है इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. महिलाओं के सेविंग को लेकर जो बात कही गई है वो भी अपने आप में अलग है. अब महिलाओं के सेविंग पर सरकार ने ज्यादा ब्याज देने की घोषणा कर दी है. इस बजट के जरिए आम आदमी को फायदा पहुंचाने का जो उद्देश्य है उसको पूरा किया जाएगा"- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

गरीबों के हित में है ये बजटः बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ई न्यायालय के माध्यम से लोगों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. सरकार फिर से 80 करोड़ लोगों को 1 साल तक फ्री राशन देने का जो निर्णय लिया है गया है, ये गरीबों के हित में है और हम मानते हैं कि गरीब कल्याण की जो हमारी योजना है वो ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी कुल मिलाकर यह बजट मिडिल क्लास और आम आदमी का है. महिला सम्मान का यह बजट है और कहीं न कहीं महिला सम्मान बचत योजना से महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा.

बजट पर सबकी निगाहें टिकीः आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 1 फरवरी को अपना पांचवा आम बजट 2023 पेश किया. 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है. चुनाव को देखते हुए यह बजट बहुत खास है और इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले साल सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था. न ही राहत दी थी न ही कोई बोझ बढ़ाया था. इस बार इनकम टैक्स स्लैब को 7लाख तक बढ़ा दिया गया है. जो आम आदमी के लिए राहत की बात है.

Last Updated : Feb 1, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.