ETV Bharat / state

पटना: चाचा ने की भतीजे की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Teenager murdered in a mutual dispute

आपसी विवाद में एक किशोर की उसके सगे चाचा ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Uncle killed his nephew by knife in mutual dispute in Patna
Uncle killed his nephew by knife in mutual dispute in Patna
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 1:23 PM IST

पटना: जिले के नौबतपुर के हेमंचक गांव में आपसी विवाद में एक 16 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ये हत्या किशोर के अपने ही चाचा ने की है. हालांकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि इस घटना में बचाव करने पहुंचे उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की किशोर की पहचान हेमंचक निवासी जयनंदन मांक्षी के बेटे सरोज कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात मामूली विवाद को लेकर नरेश मांझी और सरोज कुमार के बीच हाथापाई हुई और बात गाली-गलौज तक आ गई. जिसके बाद नरेश मांझी ने सरोज के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से घायल होने की वजह से सरोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

मृतक के परिजनों में मचा है कोहराम
मृतक की मां बुना देवी ने बताया कि सोमवार की रात मेरे बेटे, बहू और मेरे पति पर नरेश मांझी और उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला किया. जिसमें मेरे बेटे की मौत हो गई. मृतक की मां ने स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए 5 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पटना: जिले के नौबतपुर के हेमंचक गांव में आपसी विवाद में एक 16 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ये हत्या किशोर के अपने ही चाचा ने की है. हालांकि पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि इस घटना में बचाव करने पहुंचे उसके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मृतक की किशोर की पहचान हेमंचक निवासी जयनंदन मांक्षी के बेटे सरोज कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात मामूली विवाद को लेकर नरेश मांझी और सरोज कुमार के बीच हाथापाई हुई और बात गाली-गलौज तक आ गई. जिसके बाद नरेश मांझी ने सरोज के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से घायल होने की वजह से सरोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

मृतक के परिजनों में मचा है कोहराम
मृतक की मां बुना देवी ने बताया कि सोमवार की रात मेरे बेटे, बहू और मेरे पति पर नरेश मांझी और उसके परिवार के लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला किया. जिसमें मेरे बेटे की मौत हो गई. मृतक की मां ने स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए 5 लोगों को आरोपी बनाया है. वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने हत्या आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.