पटना: राजधानी में मंगलवार की शाम पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के एसी वेटिंग हॉल में सफाई कर्मी संगीता देवी को लावारिस हाल में एक 3 माह की बच्ची मिली. इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने स्टेशन प्रबंधन को मामले की सूचना दी. वहीं, स्टेशन प्रबंधन ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क कर दूध मुंही बच्ची को रूपसपुर के एक एनजीओ को सौंप दिया.
एनजीओ के सुपुर्द हुई बच्ची
शौकत ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि बच्ची के परिजन आसपास नजर नहीं आ रहे थे. इसके बाद सफाई कर्मी संगीता देवी ने स्टेशन प्रबंधन को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्टेशन प्रबंधन ने चाइल्ड लाइन सेंटर के माध्यम से रूपसपुर स्थित एक एनजीओ को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेंटर में बच्चों के परिजनों का कुछ दिन तक इंतजार किया जाता है. परिजनों के नहीं मिलने पर बच्चों को एडॉप्शन एजेंसी में भेज दिया जाता है.