पटना: बिहार में अब नीतीश कुमार के साथ भाजपा कोई गठबंधन नहीं करेगी. रविवार को दरभंगा में बिहार भाजपा के नए प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यसमिति की बैठक में यह ऐलान किया. विनोद तांवड़े के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. जदयू नेताओं की तरफ से लगातार जवाब दिया जा रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भाजपा के इस बयान पर पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ेंः कार्यसमिति की बैठक में भी CM नीतीश का जाप.. आखिर बेचैन क्यों है BJP?, JDU प्रवक्ता का हमला
जदयू का पलटवारः जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा विनोद तांवड़े को समझना चाहिए कि हम लोगों ने आगे बढ़कर उनको नकार दिया. हमारे नेता ने भी कह दिया है कि आप कोई सवाल ही नहीं होता. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जब हम लोग उनके साथ नहीं हैं तो उनकी नैया डूब रही है. ना केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में उनकी नैया डूब रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि सवाल ही नहीं पैदा होता है.मर जाना कबूल है, उनके साथ जाना हमें कभी कबूल नहीं है.
उदय चौधरी के बयान पर नोटिस नहींः आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी के लंगड़ी सरकार वाले बयान पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा कोई कुछ बोलता है उस पर हम लोग नोटिस नहीं लेते हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि, जहां तक चौधरी जी की बात है वरिष्ठ नेता हैं. उनको इस तरह के बयान से बचना चाहिए. जहां तक लंगड़ी सरकार की बात है तो उनकी भावना हो सकती है. उदय चौधरी ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात पर कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी हम लोगों की सरकार चल रही है और अच्छे ढंग से चल रही है.
इसे भी पढ़ेंः 'मिट्टी में मिल जाएंगे, BJP के साथ नहीं जाएंगे' वाली शपथ का क्या हुआ नीतीश जी? सम्राट चौधरी का पलटवार