ETV Bharat / state

उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना, कहा-'याद करें इतनी उम्र में कितने को दिया धोखा' - उमेश कुशवाहा का सम्राट चौधरी पर पलटवार

बिहार में राजनीतिक बयानबाजी ट्विटर पर पहुंच गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. सम्राट चौधरी पर आरोपों की झड़ी (Umesh Kushwaha hit back at Samrat Chaudhary) लगा दी. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:19 PM IST

पटना: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विधान परिषद् में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी पर पलटवार (Umesh Kushwaha hit back at Samrat Chaudhary) करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने इस उम्र में अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है, उसको याद करें. उन्होंने कितनी बार पार्टी बदली है, यह याद करें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज जिस दल में हैं, वहां सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं. बात दें कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने और रबर स्टांप की तरह काम (Samrat Chaudhary allegation on CM ) करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उमेश कुशवाहा ने ट्वीट कर सम्राट चौधरी को जवाब दिया.

इसे भी पढ़ेंः CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले- 'दल बदलू कौन सब जानते हैं, 32 साल का लूंगा हिसाब'

  • आजादी देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर लगातार चुनाव कराया। आगे भी इनके रहते अतिपिछड़ों को आरक्षण दिए बगैर बिहार में चुनाव नहीं होगा, आपलोग चाहे जितनी साजिश कर लें। (3/3)@Jduonline @BJP4Bihar #Bihar

    — Umesh Singh Kushwaha (@UmeshSinghJDU) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाली दिमाग शैतान वाली स्थितिः उमेश कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले शकुनी चैधरी के पुत्र सम्राट चैधरी अपने विवादित बयानों से अपने कुल को कलंकित कर रहे हैं. उनकी स्थिति रंगा सियार की तरह है, जो आरएसएस एवं भाजपा के सांप्रदायिक रंग से सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं बिहार के विकास की प्रक्रियाओं को अवरुद्ध करना चाहते हैं. उनको बिहार के अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं दलित विकास का विरोध करने वाले के रूप में याद किया जाएगा. सत्ता सुख से वंचित सम्राट चौधरी की स्थिति खाली दिमाग शैतान वाली हो गई है, जिस कारण अनर्गल प्रलाप कर बिहार के विकास एवं सामाजिक समरसता को अवरुद्ध करना चाहते हैं.


बिहार के विकास के लिए समर्पित: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं. बिहार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी का सहयोग लेते रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज तक कभी किसी के इशारे पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को पूरा सम्मान देती है, आपकी पार्टी की तरह उनका दुरुपयोग नहीं करती.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी बोले.. बिहार में 5 सुपर मुख्यमंत्री, सीएम नीतीश अब अप्रासंगिक


अतिपिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीति करना शुरू से भाजपा की नीति रही है. मुख्यमंत्री ने तो बिहार की बागडोर संभालते ही राजनैतिक और सामाजिक आजादी देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया. दलित एवं अतिपिछडे समाज के भाइयों के साथ ही सभी वर्ग की महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर लगातार चुनाव कराया. आगे भी इनके रहते अतिपिछड़ों को आरक्षण दिए बगैर बिहार में चुनाव नहीं होगा.


सरकार किसी को फंसाती नहींः उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तभी डीजीपी बनाये गए थे. अब उन्हें भ्रष्टाचारी नजर आ रहे हैं. सम्राट चौधरी काे संबोधित करते हुए लिखा कि, "आप आंकड़ा देख लें सर्वाधिक आरोपी व्यक्तियों को आपकी पार्टी चुनाव लड़वाती है. नीतीश जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है, यह पिछले 17 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड है".

इसे भी पढ़ेंः कभी खास रहे सम्राट कैसे बन गए विरोधी गुट की आवाज, नीतीश को चुभ रहे BJP के 'तीर'

"सम्राट चौधरी याद करें कि इसी उम्र में आपने अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है. कितनी बार पार्टी बदली है. स्वाभाविक है आपको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज आप जिस दल में हैं, वहां तो सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं"-उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

पटना: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने विधान परिषद् में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी पर पलटवार (Umesh Kushwaha hit back at Samrat Chaudhary) करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी ने इस उम्र में अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है, उसको याद करें. उन्होंने कितनी बार पार्टी बदली है, यह याद करें. उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज जिस दल में हैं, वहां सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं. बात दें कि सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने और रबर स्टांप की तरह काम (Samrat Chaudhary allegation on CM ) करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उमेश कुशवाहा ने ट्वीट कर सम्राट चौधरी को जवाब दिया.

इसे भी पढ़ेंः CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले- 'दल बदलू कौन सब जानते हैं, 32 साल का लूंगा हिसाब'

  • आजादी देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देकर लगातार चुनाव कराया। आगे भी इनके रहते अतिपिछड़ों को आरक्षण दिए बगैर बिहार में चुनाव नहीं होगा, आपलोग चाहे जितनी साजिश कर लें। (3/3)@Jduonline @BJP4Bihar #Bihar

    — Umesh Singh Kushwaha (@UmeshSinghJDU) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाली दिमाग शैतान वाली स्थितिः उमेश कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले शकुनी चैधरी के पुत्र सम्राट चैधरी अपने विवादित बयानों से अपने कुल को कलंकित कर रहे हैं. उनकी स्थिति रंगा सियार की तरह है, जो आरएसएस एवं भाजपा के सांप्रदायिक रंग से सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं बिहार के विकास की प्रक्रियाओं को अवरुद्ध करना चाहते हैं. उनको बिहार के अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग एवं दलित विकास का विरोध करने वाले के रूप में याद किया जाएगा. सत्ता सुख से वंचित सम्राट चौधरी की स्थिति खाली दिमाग शैतान वाली हो गई है, जिस कारण अनर्गल प्रलाप कर बिहार के विकास एवं सामाजिक समरसता को अवरुद्ध करना चाहते हैं.


बिहार के विकास के लिए समर्पित: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं. बिहार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए राजनीतिक परिस्थितियों के अनुरूप सभी का सहयोग लेते रहे हैं. नीतीश कुमार ने आज तक कभी किसी के इशारे पर काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को पूरा सम्मान देती है, आपकी पार्टी की तरह उनका दुरुपयोग नहीं करती.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी बोले.. बिहार में 5 सुपर मुख्यमंत्री, सीएम नीतीश अब अप्रासंगिक


अतिपिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अतिपिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीति करना शुरू से भाजपा की नीति रही है. मुख्यमंत्री ने तो बिहार की बागडोर संभालते ही राजनैतिक और सामाजिक आजादी देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत एवं निकाय चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया. दलित एवं अतिपिछडे समाज के भाइयों के साथ ही सभी वर्ग की महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर लगातार चुनाव कराया. आगे भी इनके रहते अतिपिछड़ों को आरक्षण दिए बगैर बिहार में चुनाव नहीं होगा.


सरकार किसी को फंसाती नहींः उमेश कुशवाहा ने आगे कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तभी डीजीपी बनाये गए थे. अब उन्हें भ्रष्टाचारी नजर आ रहे हैं. सम्राट चौधरी काे संबोधित करते हुए लिखा कि, "आप आंकड़ा देख लें सर्वाधिक आरोपी व्यक्तियों को आपकी पार्टी चुनाव लड़वाती है. नीतीश जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है, यह पिछले 17 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड है".

इसे भी पढ़ेंः कभी खास रहे सम्राट कैसे बन गए विरोधी गुट की आवाज, नीतीश को चुभ रहे BJP के 'तीर'

"सम्राट चौधरी याद करें कि इसी उम्र में आपने अब तक कितने लोगों को धोखा दिया है. कितनी बार पार्टी बदली है. स्वाभाविक है आपको चारो ओर रबड़ स्टांप ही नजर आएगा, क्योंकि आज आप जिस दल में हैं, वहां तो सभी लोग नागपुर के रबड़ स्टांप मात्र ही हैं"-उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.