ETV Bharat / state

गिरिराज के बयान पर बोले देवबंदी उलेमा- फिजूल बयानबाजी से खराब न करें देश की शांति - मुफ्ती अरशद फारूकी ने गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी

गिरिराज सिंह की ओर से देवबंद को लेकर दिए गए बयान पर बयानबाजी तेज हो गई है. देवबंदी उलेमा ने इसपर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही इस तरह के बयान को देश के लिए घातक बताया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:14 PM IST

सहारनपुर/पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न सिर्फ इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम को लेकर विवादित बयान दिया है बल्कि दारुल उलूम देवबंद को आतंवादियों की गंगोत्री करार दिया है. गिरिराज के इस बयान के बाद देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए हैं.

बयान देने से पहले कर लेते मुलाकात

ऑनलाइन मोबाइल फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि हिंदुस्तान एक चमन है. जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब रंगारंग फूल हैं. किसी को भी ये हक नहीं है कि वह ऐसा बयान दे जिससे चमन उजड़ जाए. उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह को दारुल उलूम पर बयान देने से पहले देवबंद आकर दारुल उलूम का भ्रमण कर मोहतमिम से बात करके अपनी शिकायतों को दूर करना चाहिए था. ऐसे बेहूदा बयान देकर मुल्क में अमन शांति को वह खराब क्यों करना चाहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान- देवबंद को बताया आतंकवाद की गंगोत्री

'पूरे देश में अमन का पैगाम दे रहा देवबंद'

उलेमा कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा कि एक ओर विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम है तो दूसरी ओर सिद्धपीठ मन्दिर है. देवबन्द गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है. गिरिराज सिंह को ये मालूम नहीं है कि दारुल उलूम क्या है, देवबन्द दारुल उलूम वो संस्था है जो पूरे विश्व में अमन और चैन का पैगाम देती है.

सहारनपुर/पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न सिर्फ इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम को लेकर विवादित बयान दिया है बल्कि दारुल उलूम देवबंद को आतंवादियों की गंगोत्री करार दिया है. गिरिराज के इस बयान के बाद देवबंदी उलेमा आग बबूला हो गए हैं.

बयान देने से पहले कर लेते मुलाकात

ऑनलाइन मोबाइल फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि हिंदुस्तान एक चमन है. जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब रंगारंग फूल हैं. किसी को भी ये हक नहीं है कि वह ऐसा बयान दे जिससे चमन उजड़ जाए. उन्होंने आगे कहा कि गिरिराज सिंह को दारुल उलूम पर बयान देने से पहले देवबंद आकर दारुल उलूम का भ्रमण कर मोहतमिम से बात करके अपनी शिकायतों को दूर करना चाहिए था. ऐसे बेहूदा बयान देकर मुल्क में अमन शांति को वह खराब क्यों करना चाहते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान- देवबंद को बताया आतंकवाद की गंगोत्री

'पूरे देश में अमन का पैगाम दे रहा देवबंद'

उलेमा कारी मुस्तफा देहलवी ने कहा कि एक ओर विश्व प्रसिद्ध दारुल उलूम है तो दूसरी ओर सिद्धपीठ मन्दिर है. देवबन्द गंगा जमुनी तहजीब का पैगाम देता है. गिरिराज सिंह को ये मालूम नहीं है कि दारुल उलूम क्या है, देवबन्द दारुल उलूम वो संस्था है जो पूरे विश्व में अमन और चैन का पैगाम देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.