पटना: बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, उपभोक्ताओं को लगातार साइबर क्राइम से सावधान करने बाले बैंक मैनेजर भी अब ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में ब्रिटेन की एक महिला ने बैंक में तीन करोड़ डॉलर ट्रांसफर करने का झांसा देकर इंडियन बैंक के मैनेजर को ही 3.57 लाख का चूना लगा दिया.
साइबर अपराधियों का आतंक
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में साइबर अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है. साथ ही उनका नेटवर्क इतना मजबूत है कि पलक झपकते किसी के भी खाते से मेहनत की कमाई उड़ा ले जा रहे हैं. वहीं, ब्रिटेन की एक महिला जिसका नाम इवेंस ग्रेग है उसने अपने आपको विधवा बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. महिला ने बैंक मैनेजर को बताया कि मेरी एक बेटी भी है और मेरे पति की चाहत थी कि बेटी मेरी चिकित्सक बने. अगस्त महीने में फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से दोनों की जान-पहचान हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और इन सब में मैनेजर को को 3.57 लाख गवाना पड़ा.
बैंक मैनेजर ठगी का शिकार
बता दें कि ब्रिटेन की महिला ने बैंक में तीन करोड़ डॉलर ट्रांसफर करने का झांसा देकर मैनेजर को ही ठगी का शिकार बना दिया. महिला ने मैनेजर से 3.57 लाख की ठगी की है. बैंक मैनेजर की ओर से विदेशी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. वहीं, पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हुई है.