पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में काफी कम समय रह गया है. ऐसे में प्रदेश में लगातार राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. राजनीतिक दलों का एक गठबंधन से दूसरे गठबंधन में आने-जाने का सिलसिला जारी है. इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि कई दलों से उनकी बातचीत चल रही है और एआईएमआईएम के साथ वह चुनाव लड़ेंगे.
आज होगा सब कुछ तय
एआईएमआईएम के यूथ प्रेसिडेंट ने ईटीवी से टेलिफोनिक बातचीत में बताया कि किशनगंज में उनकी अहम बैठक चल रही है और आज सब कुछ तय हो जाएगा कि किन-किन दलों के साथ गठबंधन करना है और कितनी सीटों पर चुनाव कौन सी पार्टी लड़ेगी. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई राजनीतिक दलों से बातचीत चल रही है.
बिहार की राजनीति में होगा चमत्कार
यूथ प्रेसिडेंट ने कहा कि बिहार के लोगों को नया विकल्प देने के लिए हम बुधवार को बिहार की राजनीति में चमत्कार करेंगे. आपको बता दें कि फिलहाल यूडीएसए यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेकुलर रिलायंस में कुल 4 पार्टियां हैं. एआईएमआईएम, समाजवादी जनता दल, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल है.