पटना: जिले के नौबतपुर में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.
दो युवकों की मौत
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक अपनी बाइक से पटना जा रहे थे. वे लोग जैसे ही मोतेपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा डंफर ने दोनों युवकों को ठोकर मार दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
तीन घंटे तक सड़क जाम
इस घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची. लेकिन आक्रोशित ग्रमीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. वहीं मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने करीब तीन घंटा तक सड़क जाम रखा. मृतक युवकों के परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया.
ड्राइवर मौके से फरार
इस घटना में मृतक दोनों युवकों की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के रामतरी गांव निवासी अजित कुमार और सुगन कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद भाग रहे हाईवा डंपर ट्रक को पुलिस ने पकड़ा लिया है. लेकिन ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
आए दिन होता है हादसा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नौबतपुर थाना पास होने के बावजूद भी पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची. वहीं लोगों का कहना है कि आए दिन मोतेपुर गांव के पास सड़क हादसा होते रहता है. कई बार प्रशासन से मांग की गई कि गांव में ब्रेकर होना चाहिए लेकिन अब तक सरकार या प्रशासन ने इस सड़क पर ब्रेकर नहीं बनवाया.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मोतेपुर गांव के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं परिजनों के लिखित आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.