पटना: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) ने समस्तीपुर और भोजपुर जिले के दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों अंतरराज्यीय गिरफ्तार चोर बिहार के ही रहने वाले हैं. इनमें समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की लगूनिया सूर्यकांत पंचायत के मुकेश सहनी और भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा शामिल है.
ये भी पढ़ें- जमुई में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली, तीन जिलों की ढूंढ रही थी पुलिस
STF की गाड़ी की चोरी: गिरफ्तार चोरों के खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी, नवादा, पटना आदि जिलों के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं. दानापुर से एसटीएफ की चोरी गई सरकारी सूमो गाड़ी को एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दानापुर में बीते शनिवार की रात वाहन चोरों ने स्पेशल टास्क फोर्स की सरकारी सूमो गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया था.
बंगाल से बरामद की गाड़ी: एसटीएफ की सूमो गाड़ी के चालक दिनेश ने थाने में गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने मौके की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला था. दानापुर थाने में दर्ज कांड संख्या 300/22 में एसटीएफ एसओजी-1 की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के डालकोला थाना क्षेत्र से चोरी गई सूमो गोल्ड गाड़ी को बरामद कर लिया. साथ ही दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया. अब चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP