पटना: राजधानी पटना (Patna) में एक ऐसा मध्य विद्यालय है जहां शिक्षक के एक पद के लिए दो शिक्षकों की तैनाती है. पटना के बिहारी साव लेन स्थित मुरादपुर राजकीय मध्य विद्यालय में 2015 में बिहटा मध्य विद्यालय के टीचर राजेश कुमार ट्रांसफर होकर आए थे. बाद में किसी वजह से हाईकोर्ट (Patna High Court) ने ट्रांसफर रद्द कर दिया था और सभी शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में लौटने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड के 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों बिना विलंब शुल्क 30 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन
हाईकोर्ट के आदेश के विपरीत राजेश कुमार अपने मूल विद्यालय नहीं लौटे. इस बीच प्रतिनियोजन पर जिला शिक्षा कार्यालय में काम करने लगे. इधर 2020 में मुरादपुर मध्य विद्यालय की शिक्षिका सुनीता कुमारी रिटायर हुईं तो राजेश कुमार फिर मुरादपुर मध्य विद्यालय पहुंच गए. राजेश से पहले सुनीता कुमारी की जगह सुनील कुमार योगदान कर चुके थे. राजेश कुमार कई बार कहने के बावजूद मुरादपुर मध्य विद्यालय में ही बने हुए हैं और वेतन भी उठा रहे हैं.
मुरादपुर मध्य विद्यालय में सामान्य विषय के 3 पद हैं. इनमें से एक पद पर सुनील कुमार कार्यरत हैं. बाकी 2 पद मार्च 2021 के बाद समाप्त हो गए. क्योंकि सरकार की अधिसूचना के मुताबिक नियमित शिक्षक के पद उनके रिटायरमेंट के साथ ही समाप्त होते जाएंगे. राजेश कुमार नियमित शिक्षक हैं और उनके पहले से योगदान करने वाले सुनील कुमार नियोजित शिक्षक हैं.
मामले की जानकारी के लिए जब ईटीवी भारत की टीम स्कूल पहुंची तो जानकारी मिली कि सुनील कुमार और राजेश कुमार पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति पर हैं. हमने फोन पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस मामले में वहां उपस्थित अन्य शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि विशेष जानकारी तो स्कूल की प्रिंसिपल ही दे पाएंगी, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि इस स्कूल में एक ही पद के लिए 2 शिक्षक तैनात हैं और दोनों को वेतन भी मिल रहा है.
"यह गंभीर मामला है. इसकी जांच की जा रही है. मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."- अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना
यह भी पढ़ें- भागलपुर: एकलव्य सेंटर नहीं खुलने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में हो रही बाधा, अब तक इतने आ चुके हैं मेडल