पटना: बिहार की राजधानी पटना में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधी लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ (Two smugglers arrested in Patna ) रहे हैं. कभी अवैध शराब पकड़ा जाता है, तो कभी गांजा. इसी सिलसिले में पुलिस ने एक बार फिर वाहन चेकिंग के क्रम में दो युवकों को गांजा के साथ पकड़ा. अभी राजधानी पटना में पुलिस नशे के व्यापार को खत्म करने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाए हुए है. इसके तहत हाल में कई तस्कर पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में आधा किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गांजा की सप्लाई देने जा रहे थे तस्करः नशीले पदार्थों और शराब की अवैध तस्करी रोकने को लेकर पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट स्थित भट्ठा इलाके में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो तस्कर गांजा के साथ धरा गए. दोनों किसी ग्राहक को गांजा की सप्लाई देने जा रहे थे. दो तस्कर के पास भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर दमराही घाट स्थित भट्ठा के पास बाइक सवार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गए.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ाः पुलिस ने बताया कि तालाशी के दौरान दोनों के पास से बाइक में भारी मात्रा में गांजा मिला. गांजा के साथ ही बाइक भी जब्त कर लिया गया. बरामद गांजें की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस दोनों गांजा तस्कर से कड़ी पूछताछ कर रही है. दोनों बदमाश गंगा पार से आ रहे थे और पुलिस को देखते ही भागने लगे. तब पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली. तब जाकर दोनों के पास से गांजा बरामद हुआ.
"गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान गंगा पार से दो लड़के आ रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखकर लौटकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा. पुलिस ने दोनों के पास से गांजा बरामद किया. दोनों के पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे. साथ ही दोनों से पूछताछ की जा रही है कि कहां से गांजा लेकर आ रहे थे और कहा गांजा पहुंचाना था" - प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, मालसलामी