पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी की दो परियोजना 15 अगस्त के बाद धरातल पर दिखनी शुरू हो जाएगी. पटना के लोग अब सुबह-शाम मनोरंजन कर सकते हैं. लोग गांधी मैदान में लगे मेगा स्क्रीन पर बिहार की संस्कृति के बारे में जान सकेंगे. इसके साथ ही अदालतगंज तालाब जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो चुका है. लोग सुबह-शाम इस तालाब पर परिवार के साथ मनोरंजन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना कैसे बनेगा स्मार्ट, जब 'अधिकारी मेयर की ही नहीं सुनते'
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल स्मार्ट सिटी योजना महत्वपूर्ण है. 2015 में मोदी सरकार ने देश के 100 शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया था. जिसमें बिहार के 4 शहर को भी शामिल किया गया था. पीएम मोदी के माध्यम से चयनित राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी परियोजना का दो कार्य 15 अगस्त के बाद दिखना शुरू हो जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गांधी मैदान में 6.98 करोड़ की लागत से मेगा स्क्रीन का निर्माण करवाया गया है. वहीं अदालतगंज तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य भी पूरा हो चुका है. 15 अगस्त के बाद इन दोनों परियोजनाओं को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे लोग मनोरंजन कर सकेंगे.
पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अदालतगंज तालाब का 10 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण कराया गया है. पर्यावरण संरक्षण का ख्याल रखते हुए तालाब का निर्माण किया गया है. तालाब में साउंड एंड लेजर-शो चलेगा. खुले मुक्ताकाश मंच का भी निर्माण कराया गया है. तालाब के बीच में 40 फीट ऊंचाई तक जाने वाला फव्वारा लगाया गया है. इससे रंग-बिरंगी रोशनी निकलेगी. जिसका बुधवार को ट्रायल भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी में 10 जगह बनेगा स्मार्ट स्टैंड, अगस्त तक पूरा होगा काम
पटनावासी इस तालाब में बोट भी चला सकते हैं. इस स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बोट खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा दो शिकारा भी चलाने की प्रक्रिया चल रही है. बोटिंग करने के लिए चिड़ियाघर इको पार्क के बाद तीसरा स्पॉट होगा. यह कार्य अंतिम चरण में है. कभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तालाब का उद्घाटन कर सकते हैं. 15 अगस्त के बाद अदालतगंज तलाब आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
पटना स्मार्ट सिटी के तहत गांधी मैदान में सार्वजनिक जगह पर 75/42 फीट के मेगा स्क्रीन पर फिल्म देखने के लिए सबसे पहले पटना वासियों को अवसर मिलने जा रहा है. हालांकि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सितंबर 2020 में ही कर दिया था. लेकिन आम लोगों के लिए यह मेगा स्क्रीन अब तक बंद था. 15 अगस्त के बाद इस मेगा स्क्रीन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इसमें कम से कम 5000 लोग एक साथ खुले मैदान में फिल्म देख सकेंगे. ऐसा देश में सिर्फ बिहार की राजधानी पटना में होगा.
पीवीसी सामग्री से बनी फुल एचडी स्क्रीन को 30 फीट की ऊंचाई पर ट्रस के माध्यम से लगाया गया है. डॉल्बी डिजिटल साउंड सिस्टम से लैस इस स्क्रीन पर सूर्यास्त के बाद फिल्मों का प्रसारण होगा. 6.98 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्घाटन के बाद रोस्टर तैयार कर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और खेल सहित बिहार की संस्कृति फिल्म आदि का प्रसारण किया जाएगा. गाधी मैदान में गेट नंबर-3 व 4 के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से वीडियो प्रसारण का नियंत्रण किया जाएगा. कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.