पटना: एम्स में मंगलवार को कोरोना के 2 मरीज की मौत हो गई. एम्स में इलाज कराने आए नए मरीजों में से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- महामारी के बावजूद एम्स में कैंसर सर्जरी मात्र 30 फीसदी हुई कम
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में इलाज करा रहे तीन मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में अभी कुल 45 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.