पटना: एम्स में रविवार को 2 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. जबकि एम्स में नए भर्ती होने वाले मरीजो में काफी कमी आयी है. रविवार को एम्स में महज 15 कोरोना मरीज ही एडमिट होने आये. वहीं 17 मरीज कोरोना से स्वस्थ करके होकर घर भेजे गये हैं. इसके आलावा एम्स अस्पताल में कुल मरीजों की संख्या घट कर 161 हो गई है.
17 लोग हुए स्वस्थ
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. सभी का इलाज किया जा रहा है. इसके आलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मरीजों की संख्या घटी
पटना एम्स में अब कोरोना मरीजों संख्या घट रही है. पॉजिटिव मरीज से अधिक मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं. मृत्यु दर भी काफी कम हो गयी है. एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी अब 161 हो गई. जिनका इलाज किया जा रहा है.