ETV Bharat / state

दुबई से पटना लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया IGIMS - BIHAR LATEST NEWS

कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच दुबई से पटना लौटे दो यात्री कोविड संक्रमित पाए (Passengers Found Covid Positive returned from Dubai ) गए हैं. ये दस दिन पहले पटना लौटे थे. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

पटना लौटे 4 लोगों में 2 कोरोना संक्रमित
पटना लौटे 4 लोगों में 2 कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:30 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' (Corona New Variant Omicron) को लेकर देशभर में एहतियात बरते जा रहे हैं. खासकर विदेश से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच दुबई से पटना लौटे दो यात्री कोविड संक्रमित (Passengers Found Covid Positive returned from Dubai) पाए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये दिशा-निर्देश

ये अलग बात है कि बिहार में अभी कोरोना के नए वैरिएंट के एक भी मामले नहीं मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच के क्रम में रविवार को दुबई से पटना लौटे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • प्रवासी बिहारी एवं विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री की पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर RTPCR जांच करना सुनिश्चित किया गया है। हवाईअड्डा पर RTPCR जांच के साथ रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही I पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा जायेगा।

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों संक्रमितों का दोबारा नमूना लिया गया है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दुबई से लौटे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज दस दिन पहले दुबई से लौटा है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए लोगों को ट्रैस कर उनका कोविड टेस्ट कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-Omicron ज्यादा संक्रामक, टीकों का असर कम होने की आशंका : डॉ श्रीनाथ रेड्डी

सिविल सर्जन ने बताया कि दुबई से एक साथ चार लोग लौटे थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं दो पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों का फिर से सैंपल लेकर कन्फर्मेट्री जांच (जीनोम सिक्वेंसिंग) के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों में राजधानी पटना में 450 से अधिक लोगों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्राप्त हुई है, जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा किया है. इनमें से लगभग 280 के करीब लोगों का कोविड का आरटीपीसीआर जांच गया है. अभी तक सभी रिपोर्ट निगेटिव मिल रहे थे लेकिन रविवार को दो रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं.

नए स्ट्रेन की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा है. अगर इनमें नए स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो इनके संपर्क में आए लोगों की तुरंत जांच कराकर रोकथाम के पुख्ता कदम उठाए जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' (Corona New Variant Omicron) को लेकर देशभर में एहतियात बरते जा रहे हैं. खासकर विदेश से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच दुबई से पटना लौटे दो यात्री कोविड संक्रमित (Passengers Found Covid Positive returned from Dubai) पाए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये दिशा-निर्देश

ये अलग बात है कि बिहार में अभी कोरोना के नए वैरिएंट के एक भी मामले नहीं मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच के क्रम में रविवार को दुबई से पटना लौटे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

  • प्रवासी बिहारी एवं विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री की पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर RTPCR जांच करना सुनिश्चित किया गया है। हवाईअड्डा पर RTPCR जांच के साथ रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही I पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा जायेगा।

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों संक्रमितों का दोबारा नमूना लिया गया है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दुबई से लौटे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज दस दिन पहले दुबई से लौटा है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए लोगों को ट्रैस कर उनका कोविड टेस्ट कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-Omicron ज्यादा संक्रामक, टीकों का असर कम होने की आशंका : डॉ श्रीनाथ रेड्डी

सिविल सर्जन ने बताया कि दुबई से एक साथ चार लोग लौटे थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं दो पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों का फिर से सैंपल लेकर कन्फर्मेट्री जांच (जीनोम सिक्वेंसिंग) के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया है.

बता दें कि बीते कुछ दिनों में राजधानी पटना में 450 से अधिक लोगों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से प्राप्त हुई है, जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा किया है. इनमें से लगभग 280 के करीब लोगों का कोविड का आरटीपीसीआर जांच गया है. अभी तक सभी रिपोर्ट निगेटिव मिल रहे थे लेकिन रविवार को दो रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं.

नए स्ट्रेन की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा है. अगर इनमें नए स्ट्रेन की पुष्टि होती है तो इनके संपर्क में आए लोगों की तुरंत जांच कराकर रोकथाम के पुख्ता कदम उठाए जाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.