पटना: राजधानी पटना के एम्स में सोमवार को कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 11 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में सोमवार को सारण के 65 वर्षीय एके मिश्रा और कंकड़बाग के 38 वर्षीय बबिता राजौड़ी कि कोरोना से मौत हो गयी. वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नए मरीजों को शिफ्ट किया गया है जिनकी जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें:- बिहार के 300 केंद्रों पर 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन, मंगल पांडे ने बताया पूरा रोडमैप
133 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में पटना, मुंगेर, देवघर, झारखण्ड, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, सिवान और सारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में सोमवार को 5 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. जिन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि एम्स में फिलहाल 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं.