पटना(बिहटा): बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं एक तरफ जहां लगातार हो रही है. वहीं पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के नेउरी गांव से पुलिस ने अपराध की योजना बताने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम पर रंगदारी, 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
अपराध की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी बांध निवासी महेश यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव और विकास कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा के नेउरा ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरी बाजार के एक सीमेंट दुकान के पास दो लोग हथियार के साथ देखे गए है और दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल: गिरफ्तार बदमाशों की तालशी लेने पर दोनों युवकों के पास से दो पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के पूछताछ में पता चला की दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामले दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. इस संबंध में नेउरा थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है. दोनों के पास से दो पिस्टल और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-सहरसा में अपराध की योजना बनाते 3 बदमाश गिरफ्तार, थार जीप.. हथियार और शराब बरामद
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: पुलिस ने हत्या में शामिल 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP