पटना: बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद रोजाना शराब की तस्करी की जा रही है. पटना उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से दो शराब माफिया (Two liquor mafia arrested from Uttar Pradesh) को किया गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ समस्तीपुर के मुसरीधरारी थाना में मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सोनू कुमार और मुकेश कुमार सिंह को मद्य निषेध विभाग पटना की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : इस लेडी सिंघम को देखकर रोहतास में थर-थर कांप रहे बालू माफिया, छापेमारी से मचा हड़कंप
हरियाणा से ट्रकों के बिहार भेजता था शराब : सोनू कुमार के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत से समस्तीपुर के खानपुर उत्तर प्रदेश के सूरजपुर और मैथ थाना उत्तर प्रदेश के आगरा में कई मामले दर्ज हैं. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद इन लोगों के द्वारा बिहार में अवैध शराब कारोबारी के साथ मिलकर हरियाणा से ट्रकों के द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के कारोबारियों को भेजा जा रहा था।
दोनों के खिलाफ पुलिस कर रही थी छापेमारी: मद्य निषेध विभाग को सूचना प्राप्त होने के बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. दरअसल मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर गौतम नगर उत्तर प्रदेश से इन दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग ठिकानों से की गई है. इन दोनों अभियुक्तों के द्वारा भारी मात्रा में विभिन्न माध्यमों से अवैध शराब भेजा जाता था.
ये भी पढ़ें : पुरुष पुलिसकर्मियों पर भारी पड़े शराब माफिया तो 15 जिलों की लेडी सिंघम ने संभाली कमान, 62 को दबोचा