पटनाः राज्य में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों को टीका दिया जा रहा है. पटना में कई टीका केंद्र पर लगातार टीके की कमी देखी जा रही थी. लेकिन बुधवार को पुणे से इंडिगो विमान से 2 लाख और टीके की डोज़ पटना पहुंच गई है. जिससे लोगों को अब टीका देने में देरी नहीं होगी.
पटना में टीके की कमी के कारण कई केंद्रों पर टीकाकरण का काम बाधित हो रहा था. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ-साफ कहा था कि टीके की कमी नहीं होगी. लेकिन एक दो दिन में बिहार में कई जिलों में टीके का घोर अभाव देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज जेल में कोरोना 'विस्फोट', दो दिन में 139 कैदी मिले पॉजिटिव
गुरुवार से जिलों में भेजी जाएगी डोज
वहीं, कई केंद्रों पर सरकार को टीकाकरण का कार्य बंद करवाना पड़ा था. लेकिन राहत कि बात ये है कि 2 लाख और टीके का डोज पटना पहुंच चुका है. गुरुवार सुबह से टीके की ये डोज सभी जिलों में पहुंचने की बात कही जा रही है.