पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड पटना के अंतर्गत केंद्रीयकृत रोजगार तकनीकी लोकप्रिय पदों के लिए आरा, गया और पटना के 35 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित की जा रही है. इसी क्रम में जांच के दौरान पटना के बड़ी पहाड़ी और परसा बाजार परीक्षा केंद्र पर दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.
पटना और परसा में पकड़े गए फर्जी परिक्षार्थी
रेलवे भर्ती बोर्ड की द्वितीय पाली की परीक्षा में राज टेक्नो, कमलदह पथ बड़ी पहाड़ी पटना परीक्षा केंद्र पर जांच के क्रम में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान फर्जी परीक्षार्थी ने अपना नाम छोटू कुमार पिता नसीब लाल यादव बताया. वह ग्राम सरकुना दुलहिन बाजार पटना का रहने वाला है. वह मूल परीक्षार्थी राकेश चंद्र पिता संजीव प्रसाद ग्राम नजरमिरा, सोनपुर सारण के बदले परीक्षा देने आया था. इस फर्जी परीक्षार्थी के विरुद्ध बाईपास थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस द्वारा फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एक अन्य मामले में आर 3 आईटी सॉल्यूशन परसा बाजार पटना के परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर मिलान के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया. वह अपने भाई की जगह परीक्षा देने आया था. इस मामले में भी परसा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.