ETV Bharat / state

दानापुर: अनुमंडलीय अस्पताल के दो डॉक्टर और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के दो चिकित्सक और सात कर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, वहीं अस्पताल कर्मियों में दहशत का महौल बना हुआ है.

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के दो डॉक्टर और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के दो डॉक्टर और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:02 AM IST

दानापुर: कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर में अनुमंडलीय अस्पताल के दो चिकित्सक और सात कर्मी को चपेट में ले लिया है. गुरुवार को सैंपल की आई रिपोर्ट में अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और एक डाटा ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जबकि पूर्व में एक चिकित्सक, एक लैब तकनीशियन, एक डाटा ऑपरेटर, तीन जीएनएम और आईएमटी कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

अनुमंडलीय अस्पताल के 2 चिकित्सक और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. रामभुवन सिंह और अस्पताल प्रबंधक कुमारी सीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक चिकित्सक और डाटा ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व एक चिकित्सक, एक डाटा ऑपरेटर, एक लैब तकनीशियन, तीन जीएनएम और एक आईएमटी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जिससे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब कोरोना ने अस्पताल के अंदर कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों और ओपीडी व इमरजेंसी में जांच कराने आने वाले मरीजों के संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से पति की मौत, पत्नी ने एक बच्चे संग की खुदकुशी, दो हुए अनाथ

अस्पताल में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. ताकि कोरोना महामारी से चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का बचाव किया जा सके.

दानापुर: कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर में अनुमंडलीय अस्पताल के दो चिकित्सक और सात कर्मी को चपेट में ले लिया है. गुरुवार को सैंपल की आई रिपोर्ट में अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक और एक डाटा ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जबकि पूर्व में एक चिकित्सक, एक लैब तकनीशियन, एक डाटा ऑपरेटर, तीन जीएनएम और आईएमटी कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

अनुमंडलीय अस्पताल के 2 चिकित्सक और सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. रामभुवन सिंह और अस्पताल प्रबंधक कुमारी सीमा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक चिकित्सक और डाटा ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व एक चिकित्सक, एक डाटा ऑपरेटर, एक लैब तकनीशियन, तीन जीएनएम और एक आईएमटी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. जिससे होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब कोरोना ने अस्पताल के अंदर कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपने चपेट में ले लिया है. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों और ओपीडी व इमरजेंसी में जांच कराने आने वाले मरीजों के संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण से पति की मौत, पत्नी ने एक बच्चे संग की खुदकुशी, दो हुए अनाथ

अस्पताल में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. ताकि कोरोना महामारी से चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का बचाव किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.