पटना: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 5 घायलों में से 3 को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि ये लोग उलार महाधाम से छठ मनाकर घर लौट रहे थे.
पहली घटना राजधानी के बिक्रम थाना अंतर्गत मंझौली महामाया मंदिर के पास की है. जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर और ऑटो के बीच टक्कर होने से एक ही परिवार की 4 महिला, एक बच्चा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायल को इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी में भर्ती कराया. जहां गंभीर रुप से घायल युवक रणधीर वर्मा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. शेष 5 घायलों में से 3 महिला को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
रणधीर वर्मा की मौत की खबर के बाद परिजनों ने एसएच-2 पर जमकर हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग की. हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिक्रम बीडीओ राजीव कुमार ने परिजनों को सरकारी परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का सहायता राशि देकर हंगामा शांत करवाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसा
दूसरी घटना दुलहिन बाजार थाना अंतर्गत लाला भदसारा गांव के पास की है. जहां बिहटा-पालीगंज एसएच-2 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहटा थाना के कटेसर गांव निवासी भरत साव के रूप में किया गया. वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के अस्पताल भेज दिया.