ETV Bharat / state

6 मार्च से JDU के सभी विधानसभा प्रभारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - बिहार सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के तत्काल बाद विधानसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है.

JDU assembly in charge
JDU assembly in charge
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:54 AM IST

पटनाः बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और संगठन प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 6 और 7 मार्च 2021 को जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश से मनोनीत सभी 243 विधानसभा प्रभारियों का प्रशिक्षण होगा.

हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस दौरान कहा कि सोमवार को संपन्न हुए जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण में साथियों की रुचि और उत्साह को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है. इन तीन दिनों में जैसी सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली उससे इस विश्वास को बल मिलता है कि जदयू अपने विचार और व्यवहार में बाकी पार्टियों से भिन्न है. जदयू का हर समर्पित कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक है.

बदलते समय की जरूरतों को समझना जरूरी
आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान साथियों की जितनी दिलचस्पी व्यावहारिक समाजवाद में थी, उतनी ही उत्सुकता उन्होंने सोशल मीडिया की बारीकियों को समझने में दिखाई. यह बात स्वागतयोग्य है. अपनी जड़ों से जुड़े रहना जितना जरूरी है, उतना ही बदलते समय की जरूरतों को समझना भी है.

विधानसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण का निर्णय
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के तत्काल बाद विधानसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है. आगे चलकर प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण भी होगा. पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

बिहार सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 6 और 7 मार्च 2021 के प्रशिक्षण के लिए विषय और प्रशिक्षकों की जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 25 से 28 फरवरी 2021 तक वे संगठन की मजबूती एवं बिहार सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं नालंदा के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे.

पटनाः बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और संगठन प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 6 और 7 मार्च 2021 को जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश से मनोनीत सभी 243 विधानसभा प्रभारियों का प्रशिक्षण होगा.

हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस दौरान कहा कि सोमवार को संपन्न हुए जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण में साथियों की रुचि और उत्साह को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है. इन तीन दिनों में जैसी सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली उससे इस विश्वास को बल मिलता है कि जदयू अपने विचार और व्यवहार में बाकी पार्टियों से भिन्न है. जदयू का हर समर्पित कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक है.

बदलते समय की जरूरतों को समझना जरूरी
आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान साथियों की जितनी दिलचस्पी व्यावहारिक समाजवाद में थी, उतनी ही उत्सुकता उन्होंने सोशल मीडिया की बारीकियों को समझने में दिखाई. यह बात स्वागतयोग्य है. अपनी जड़ों से जुड़े रहना जितना जरूरी है, उतना ही बदलते समय की जरूरतों को समझना भी है.

विधानसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण का निर्णय
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के तत्काल बाद विधानसभा प्रभारियों के प्रशिक्षण का निर्णय लिया गया है. आगे चलकर प्रखंड अध्यक्षों का प्रशिक्षण भी होगा. पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेः मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश समेत 14 लोगों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

बिहार सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि 6 और 7 मार्च 2021 के प्रशिक्षण के लिए विषय और प्रशिक्षकों की जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 25 से 28 फरवरी 2021 तक वे संगठन की मजबूती एवं बिहार सरकार के विकास कार्यों पर चर्चा के लिए पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण एवं नालंदा के चार दिवसीय दौरे पर जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.