पटनाः लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार ने राज्यों को कुछ क्षेत्रों में छूट दी है. इसी क्रम में ऑटो चालकों को दो व्यक्ति को बैठाकर परिचालन की परमिशन दी गई है. राजघानी के ऑटो चालक दो दिनों का भूख हड़ताल करके सरकार के नियम के विरोध में थाली बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऑटो चालकों की मांगें
पटना जंक्शन स्थित ऑटो स्टैंड में प्रदर्शन कर रहे ऑटो संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि सरकार के हर नियम को हम मान रहे हैं. लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार हमें एक लाख का लोन और तीन महीने का राशन दे. जिससे हमारा गुजर बसर हो जाए.
'ठगी का काम कर रही सरकार'
भूख हड़ताल में शामिल होने पहुंचे सीटू के नेता गणेश शंकर सिंह ने कहा कि ऑटो चालकों की मांगें सही हैं और सरकार के इन पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन सरकार की नियत इन के प्रति सही नहीं है. सरकार अन्य मजदूरों के साथ ऑटो चालकों के साथ भी ठगी का काम कर रही है. बता दें कि पटना में ऑटो चालकों की संख्या लगभग 5 हजार से ऊपर है. लॉकडाउन के कारण इन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में काफी समस्या आ रही है.