पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर के लिए आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप का रविवार को समापन हुआ. वर्कशॉप का सब्जेक्ट 'टोटल हिप रिप्लेसमेंट' था. इसे ऑर्गेनाइज्ड अनूप इंस्टिट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन ने किया था. वर्कशॉप में यूके से आए ऑर्थोपेडिक्स के तीन डॉक्टरों ने और भारत के विभिन्न राज्यों के ऑर्थोपेडिक्स एक्सपर्टस ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दिया.
डॉक्टरों ने की सर्जरी की प्रैक्टिस
वर्कशॉप में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की बारीकियों से ऑर्थोपेडिक्स के नए डॉक्टरों को अवगत कराया गया. प्लास्टिक के डमी बोन पर सर्जरी की गई और नए ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टरों को सर्जरी में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई. कई युवा डॉक्टरों से वर्कशॉप में इसकी प्रैक्टिस कराई गई. इस वर्कशॉप में 250 से ज्यादा ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टरों ने भाग लिया.
डमी बोन के जरिए लाइव ऑपरेशन
पद्मश्री से सम्मानित डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि कार्यशाला के दौरान ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में सभी पार्टिसिपेंट्स को व्यापक जानकारी दी गई और इस सर्जरी में उपयोग होने वाले उपकरण हो से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि इसके बाद इसकी प्रैक्टिकल भी कराई गई और डमी बोन के जरिए लाइव ऑपरेशन भी हुआ. उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप से कई युवा ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर लाभान्वित हुए हैं.