पटना: पंचायती राज कानून की बारीकियां सिखाने के लिए चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय ने कवायद शुरु की है. दरअसल, विवि ने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें पंचायतों के सरपंचों को पंच कानून व्यवस्था का गुर सिखाया जाएगा.
इस कोशिश में जिला जज एवं रिटायर्ड आईएएस शिक्षक की भूमिका में हैं. वह पंचायतों में कानून के अधिकार और विभिन्न कानून सम्मत धाराओं को लोगों को समझा रहे हैं.
छोटे मामलों का निपटान सिखाया जाएगा
बताया जाता है कि इसमें तकरीबन डेढ़ सौ धाराएं हैं. जिसे सरपंचों को इस्तेमाल करना है. पंचायती राज के चेयरमैन प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि गांवों में होने वाली पंचायत स्तरीय छोटी-मोटी घटनाएं, घरेलू विवाद, अशांति फैलाने वाले समेत कई तरह के विवादों का निपटारा ग्राम कचहरी लगाकर किया जाता है. जिसको लेकर पंच एवं सरपंच और न्याय मित्रों को समय-समय पर उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए धाराओं का ज्ञान बताया जा रहा है.
नए पंचों के भी बताए जाएंगे उनके दायित्व
बता दें कि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे इस दो दिवसीय पंच सरपंच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिला के 6 प्रखंडों के पंच शामिल हुए. वहीं दूसरे दिन बचे अन्य प्रखंडों से आए पंच-सरपंच, न्याय मित्रों के बीच उनके कार्यों की समीक्षा एवं धाराओं का ज्ञान सिखाया जाएगा. बताया जाएगा कि कौन सी घटना में पंच के क्या उत्तरदायित्व हैं. सरपंच को कौन सी धारा लगानी है. साथ ही सदैव न्याय की पगड़ी पहन कर क्या न्याय करना है. इसकी भी बारीकियां से सिखाई जा रही है. इसके अलावा कार्यक्रम में 2016 से जीत कर आए सरपंचों के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है.