ETV Bharat / state

चाणक्य लॉ विवि में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित, पंचायती राज के गुर सीख रहे पंच

कार्यक्रम में बताया जाएगा कि कौन सी घटना में पंच के क्या उत्तरदायित्व हैं. सरपंच को कौन सी धारा लगानी है. साथ ही सदैव न्याय की पगड़ी पहन कर क्या न्याय करना है.

कानून के गुर सिखाते जज
author img

By

Published : May 10, 2019, 12:45 AM IST

पटना: पंचायती राज कानून की बारीकियां सिखाने के लिए चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय ने कवायद शुरु की है. दरअसल, विवि ने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें पंचायतों के सरपंचों को पंच कानून व्यवस्था का गुर सिखाया जाएगा.

इस कोशिश में जिला जज एवं रिटायर्ड आईएएस शिक्षक की भूमिका में हैं. वह पंचायतों में कानून के अधिकार और विभिन्न कानून सम्मत धाराओं को लोगों को समझा रहे हैं.

छोटे मामलों का निपटान सिखाया जाएगा
बताया जाता है कि इसमें तकरीबन डेढ़ सौ धाराएं हैं. जिसे सरपंचों को इस्तेमाल करना है. पंचायती राज के चेयरमैन प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि गांवों में होने वाली पंचायत स्तरीय छोटी-मोटी घटनाएं, घरेलू विवाद, अशांति फैलाने वाले समेत कई तरह के विवादों का निपटारा ग्राम कचहरी लगाकर किया जाता है. जिसको लेकर पंच एवं सरपंच और न्याय मित्रों को समय-समय पर उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए धाराओं का ज्ञान बताया जा रहा है.

जानकारी देते प्रोफेसर

नए पंचों के भी बताए जाएंगे उनके दायित्व
बता दें कि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे इस दो दिवसीय पंच सरपंच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिला के 6 प्रखंडों के पंच शामिल हुए. वहीं दूसरे दिन बचे अन्य प्रखंडों से आए पंच-सरपंच, न्याय मित्रों के बीच उनके कार्यों की समीक्षा एवं धाराओं का ज्ञान सिखाया जाएगा. बताया जाएगा कि कौन सी घटना में पंच के क्या उत्तरदायित्व हैं. सरपंच को कौन सी धारा लगानी है. साथ ही सदैव न्याय की पगड़ी पहन कर क्या न्याय करना है. इसकी भी बारीकियां से सिखाई जा रही है. इसके अलावा कार्यक्रम में 2016 से जीत कर आए सरपंचों के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है.

पटना: पंचायती राज कानून की बारीकियां सिखाने के लिए चाणक्य लॉ विश्वविद्यालय ने कवायद शुरु की है. दरअसल, विवि ने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें पंचायतों के सरपंचों को पंच कानून व्यवस्था का गुर सिखाया जाएगा.

इस कोशिश में जिला जज एवं रिटायर्ड आईएएस शिक्षक की भूमिका में हैं. वह पंचायतों में कानून के अधिकार और विभिन्न कानून सम्मत धाराओं को लोगों को समझा रहे हैं.

छोटे मामलों का निपटान सिखाया जाएगा
बताया जाता है कि इसमें तकरीबन डेढ़ सौ धाराएं हैं. जिसे सरपंचों को इस्तेमाल करना है. पंचायती राज के चेयरमैन प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि गांवों में होने वाली पंचायत स्तरीय छोटी-मोटी घटनाएं, घरेलू विवाद, अशांति फैलाने वाले समेत कई तरह के विवादों का निपटारा ग्राम कचहरी लगाकर किया जाता है. जिसको लेकर पंच एवं सरपंच और न्याय मित्रों को समय-समय पर उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए धाराओं का ज्ञान बताया जा रहा है.

जानकारी देते प्रोफेसर

नए पंचों के भी बताए जाएंगे उनके दायित्व
बता दें कि चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे इस दो दिवसीय पंच सरपंच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिला के 6 प्रखंडों के पंच शामिल हुए. वहीं दूसरे दिन बचे अन्य प्रखंडों से आए पंच-सरपंच, न्याय मित्रों के बीच उनके कार्यों की समीक्षा एवं धाराओं का ज्ञान सिखाया जाएगा. बताया जाएगा कि कौन सी घटना में पंच के क्या उत्तरदायित्व हैं. सरपंच को कौन सी धारा लगानी है. साथ ही सदैव न्याय की पगड़ी पहन कर क्या न्याय करना है. इसकी भी बारीकियां से सिखाई जा रही है. इसके अलावा कार्यक्रम में 2016 से जीत कर आए सरपंचों के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है.

Intro:पंचायतों के सरपंच एवं पंच कानून की सीख रहे हैं बारीकियां, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में इन दिनों दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जिला जज एवं रिटायर्ड आईएएस सिखा रहे हैं कानून की बारीकियां


Body:पंचायतों में कानून का अधिकार एवं विभिन्न कानून सम्मत धाराओं का गुर सिखा रहे हैं जिला जज एवं रिटायर्ड आईएएस, दरअसल चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में इन दिनों दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है, जहां पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए पंच सरपंच न्याय मित्र को कानून की बारीकियां सिखाई जा रही है,बताया जाता है कि तकरीबन डेढ़ सौ धाराएं हैं जिसे सरपंचों को इस्तेमाल करनी है, पंचायतों में होनेपंचायत स्तरीय छोटी मोटी घटनाएं, घरेलू विवाद, अशांति फैलाने वाले समेत कई तरह के विवादों का निपटारा ग्राम कचहरी लगाकर किया जाता है, जिसको लेकर पंच एवं सरपंच और न्याय मित्र को समय समय पर उन्हें विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए धाराओं का ज्ञान बताया जाता है, पंचायती राज के चेयरमैन प्रोफेसर एसपी सिंह ने कहा कि समय-समय पर पंच सरपंच एवं न्याय मित्रों को कानून एवं धाराओं की जानकारी देना एवं उनके कार्यों की समीक्षा करना है


Conclusion:चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय पंच सरपंच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पटना जिला के 6 प्रखंडों का आज प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया, वहीं दूसरे दिन बचे अन्य प्रखंडों से आए पंच सरपंच न्याय मित्रों के बीच उनके कार्यों की समीक्षा एवं धाराओं का ज्ञान सीख लाया जाएगा, कौन सी घटना में पंच के क्या उत्तरदायित्व हैं, सरपंच को कौन से धारा लगाने हैं एवं न्याय की पगड़ी पहन कर क्या न्याय करना है, इसकी भी बारीकियां से सिखाई जा रही है एवं 2016 से जीत कर आए सरपंचों के कार्यों की समीक्षा भी की जा रही है।


बाईट:--प्रोफेसर एसपी सिंह,
चेयरमैन,पंचायती राज पीठ
बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.