पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में बुटिक्स ऑफ इंडिया का सोमवार के दिन दो दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारंभ हुआ. इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के डिजाइनर कपड़े और ज्वेलरी का अपना स्टॉल लगाए हुए हैं. वेडिंग सीजन और फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट फैशन के ड्रेसेस और ज्वेलरी पटना वासियों को खूब भा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.. बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
'यहां लेटेस्ट फैशन के खूब सारे ड्रेसेस मौजूद हैं. सभी स्टॉल पर जो उत्पाद है वह काफी आकर्षक है. जो भी लोग एग्जीबिशन में आ रहे हैं विभिन्न फैशन प्रोडक्ट्स पर उनकी नजर खूब टिक रही है. इस फैशन एग्जिबिशन का पटना वासियों को लंबे समय से इंतजार रहता है और जो महिलाएं ज्यादा यंग दिखना चाहती हैं , उनके लिए यहां पर एक से एक आकर्षक ड्रेसेस और ज्वेलरी हैं'.- सुषमा साहू, पूर्व भाजपा नेत्रीये भी पढ़ें.. जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च
'यहां कई प्रोडक्ट्स की खरीदारी की है. यहां सही रेंज में लेटेस्ट फैशन प्रोडक्ट उपलब्ध है. इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 35 स्टॉल हैं और यहां घरेलू सजावट के सामान से लेकर डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर भी मौजूद है. विभिन्न राज्यों से उद्यमी पहुंचे हुए हैं और यहां अपना स्टॉल लगाए हुए हैं'.- बीना गुप्ता, लायंस क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-fashion-exhibition-ka-udghatan-pkg-7204423_22022021145846_2202f_1613986126_720.jpg)