पटना: राजधानी पटना के मसौढी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरवंसपुर गांव में दो बच्चों को चाकू मारकर घायल (Knife stabbed In Patna) कर दिया. बताया जाता है कि दोनों बच्चे मछली वाले तालाब में कंकड़ फेंककर खेल रहा था. तभी एक सिरफिरा युवक वहां पहुंचा और दोनों मासूम बच्चों के साथ मारपीट किया और गुस्से में चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए. तभी परिजनों ने इस घटना के लिए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- खगड़ियाः मामूली विवाद में रिश्तेदार ने चौकीदार के बेटे को चाकू मारकर किया जख्मी
दो बच्चों को मारा चाकू: दरअसल मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हरवंसपुर गांव निवासी शंकर साह का पुत्र चिंटू कुमार (8 वर्ष) और सूरज कुमार(10 वर्ष) मछली के तालाब में कंकड़ फेंक रहा था. तभी गांव का एक सनकी व्यक्ति जिसका नाम शहाबुद्दीन है, वह दोनों बच्चों को पकड़कर मारपीट किया. फिर उसने दोनों बच्चों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों और परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज जारी है. परिजनों ने मामला दर्ज करा दिया है.
पानी का छींट पड़ने पर चाकूबाजी: बताया जाता है कि जब बच्चे तालाब में कंकड़ मार रहे थे. तभी वह युवक वहां से गुजर रहा था. उसी समय उसके ऊपर पानी के छींटे पड़ गये. उसी गुस्से में उसने बच्चों को पीटा और चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि मसौढ़ी थाना अंतर्गत हरवंसपुर गांव में मामूली बात के लिए युवक ने दो बच्चों पर चाकूबाजी की है. उसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
"जब बच्चे तालाब में कंकड़ मार रहे थे. तभी वह युवक वहां से गुजर रहा था. उसी समय उसके उपर पानी का छींटे पड़ गये. उसी गुस्से में उसने बच्चों को पीटा और चाकू मारकर घायल कर दिया"- शंकर साव, घायल बच्चों के पिता