पटनाः कोतवाली थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट के पास क्विड और स्विफ्ट कार में जबरदस्त टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर का चालक शराब के नशे में था.
यह भी पढ़ें- सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले
क्विड में मारी टक्कर
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद दूसरे वाहन चालक विकास कुमार ने बताया कि मैं बेली रोड से सीधा डाकबंगला की ओर जा रहा था. तभी अचानक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार बोरिंग रोड से निकलते हुए सड़क पार करने लगा. काफी कोशिश की, लेकिन उसने सीधा मेरी कार में धक्का मार दिया.
ट्रैफिक थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. सूचना के बाद मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची. लोगों ने बताया कि गलती स्विफ्ट कार चालक की थी. वह शराब के नशे में था. ट्रैफिक थाने की पुलिस उसे और उसकी गाड़ी को जब्त कर अपने साथ थाने ले गयी.
यह भी पढ़ें- यास चक्रवात का तांडव: देखिए कैसे उफनती नदी में फंसी बोलेरो, बाल-बाल बचे यात्री