पटना: कहते हैं हौंसले मजबूत हो और इरादे नेक तो हर हाथ मदद को आगे बढ़ते हैं. देश अभी भी कोरोना महामारी (Covid Pendemic) की दूसरी लहर झेल रहा है. हालांकि कि बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखी गई है.
कोरोना की इस दूसरी लहर में सोशल मीडिया (Social Media) एक बार फिर शक्तिशाली माधय्म के रूप में सामने आया है. जहां मददगार और जरूरतमंद अपने-अपने हिसाब से मदद मांगी और की है. कुछ ऐसा ही वाकया ट्विटर यूजर अनुपम प्रियदर्शी (Twitter User Anupam Priyadarshi) के ट्वीट के बाद सामने आया है.
ट्वीट हुआ वायरल
अनुपम प्रियदर्शी एक पीएचडी के छात्र हैं. इनका विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस को किया गया ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने बिहार में अपने गांव का दौरा करने और ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए आवश्यक दवाएं और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति करने का फैसला किया. जिसे दिल्ली से गांव तक ले जाने को लेकर उन्होंने इंडिगो एयरलाइन से ट्वीट कर बैग क्षमता में छूट देने के लिये मदद मांगी.
-
We've written to you via DM. ~Shashi
— IndiGo (@IndiGo6E) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We've written to you via DM. ~Shashi
— IndiGo (@IndiGo6E) June 10, 2021We've written to you via DM. ~Shashi
— IndiGo (@IndiGo6E) June 10, 2021
बैग क्षमता में मांगी थी छूट
22 वर्षीय अनुपम ने ट्विटर पर इंडिगो को टैग करते हुए पूछा, 'क्या वे उन्हें कुछ मदद दे सकते हैं. वह अपने गांव कोरोना किट लेकर जाना चाहते हैं. जिसका वजन 15 किलोग्राम से अधिक हो सकता है. क्या विमान कंपनी उनके इस नोबेल कॉज को देखते हुए बैग क्षमता की लिमिट में छूट दे सकती है'.
-
अगर जज़्बा हो तो हर शै मदद करती है😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आभार @IndiGo6E 🇮🇳👍❤️ https://t.co/gA9Ye3QqSv
">अगर जज़्बा हो तो हर शै मदद करती है😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 10, 2021
आभार @IndiGo6E 🇮🇳👍❤️ https://t.co/gA9Ye3QqSvअगर जज़्बा हो तो हर शै मदद करती है😍👍
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 10, 2021
आभार @IndiGo6E 🇮🇳👍❤️ https://t.co/gA9Ye3QqSv
इंडिगो ने किया रिप्लाई
उनके इस ट्वीट का जबाव देते हुए विमानन कंपनी इंडिगो ने उन्हें लिखा कि, 'इंडिगो एयरलाइंस ने उन्हें सीधा मैसेज किया है'. साथ ही, कंपनी ने उन्हें छूट भी दी. इंडिगो के इस सकारात्मक पहल को देख कर कवि कुमार विश्वास ने भी इंडिगो का आभार जताया. उन्हें इस मसले पर लिखा, 'अगर जज्बा हो तो हर शै मदद करती है'.
यह भी पढ़ें: Politics Of Bihar: सत्ता परिवर्तन की आयी नौबत तो AIMIM का मिल सकता है साथ
कुमार विश्वास ने मुहैया कराए कोरोना किट
कुमार विश्वास के ट्वीट करने के बाद अनुपम प्रियदर्शी ने कुमार विश्वास को रीट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय@DrKumarVishwasसर. परसों अपने घर बिहार जा रहा हूं. अपने साथ कोविड केयर किट ले जाने के लिए मैंने इंडिगो एयरलाइन्स से निशुल्क अतिरिक्त भार ले जाने की अनुमति मांगी थी. जो उन्होंने सहर्ष प्रदान कर दी. अब बस आपसे किट मिल जाए तो मेरे गांव में भी कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाएगा. जिसके बाद उन्हें कुमार विश्वास के कार्यालय से 60 कोरोना किट मुहैया कराई गई.
12 अनुपम पहुंचे अपने गांव
शनिवार को अनुपम प्रियदर्शी ने फेसबुक पर लिखा कि वे नई दिल्ली स्थित इंदिया गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पटना के लिए विमान में बैठ चुके हैं. जल्द ही वे अपने गांव पहुंच जाएंगे.
कौन है अनुपम प्रियदर्शी
बता दें कि, 22 वर्षीय प्रियदर्शी बिहार के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में हिंदी में पीएचडी स्कॉलर हैं. उनके एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उन्हें हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी उम्मीदवार के रूप में चुना गया था.