पटनाः बिहार में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या दिनो दिन बढ़ रही है. इससे स्वास्थ विभाग की बैचेनी बढ़ती जा रही है. कोरोना मरीजो की संख्या पर कब ब्रेक लगेगा अभी कहना काफी मुश्किल होगा. मंगलवार को एक दिन के अंदर पांच कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं. इससे स्वास्थ विभाग में हड़कंप मची है.
आज आरएमआरआई संस्थान में 126 जांच सैम्पल आए. जिसमें 125 निगेटिव जबकि 1 कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई, जो गया जिले के 23 वर्षीय युवक है. इसका सैम्पल गया स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज संस्थान से आरएमआरआई लाया गया. बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटीव मरीजो की संख्या 21 हो गई है.
बढ़ रही पॉजिटीव मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ना बिहार के लिए शुभ संकेत नहीं है. बढ़ती संख्या में अभी तक विराम नही लगा है. आज के रिपोर्ट में दो संस्थानों से पांच कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पुष्टि हुई है. एक के बाद एक संख्या बिहार सरकार के लिए सर दर्द बनता जा रहा है. बता दें कि फिलहाल इस बिमारी का वैक्सिन किसी देश ने नहीं बनाया है.