ETV Bharat / state

पीएमसीएच: कोरोना मरीजों के मनोरंजन के लिए वार्ड में इंस्टॉल होगा टीवी

डॉ अजय अरुण ने बताया कि आइसोलेशन में मरीज परेशान हो रहे हैं और उनके मन में तरह-तरह के ख्याल आ रहे हैं. कोविड-19 वार्ड में मंगलवार के दिन टीवी का इंस्टॉलेशन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना मरीजों में पॉजिटिविटी लाने के लिए समय-समय पर साइकेट्रिस्ट द्वारा काउंसलिंग भी की जाती है.

पटना
मरीजों के मनोरंजन के लिए वार्ड में इंस्टॉल होगा टीवी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 12:24 PM IST

पटना: कोरोना के मरीजों में अक्सर ठीक होने के बाद अवसाद से ग्रसित होने की शिकायत मिलती है. कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ मरीज कुछ दिनों तक डिप्रेशन में चले जाते हैं. आइसोलेशन के दौरान मरीजों को डर लगता है कि कोरोना से कहीं उनकी जान ना चली जाए. ऐसे में मरीज डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं और ऐसा ना हो इसके लिए पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए काफी कुछ व्यवस्थाएं की गई है.

ये भी पढ़ें...भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता

'सोमवार के दिन अस्पताल अधीक्षक द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पीएमसीएच में एडमिट ऐसे कोरोना मरीज जो गंभीर स्थिति में नहीं हैं, उनके वार्ड में टीवी का इंस्टॉलेशन किया जाए. ताकि उनका मनोरंजन होता रहे. कोरोना कोई लाइलाज बीमारी नहीं है और लोग इससे ठीक हो जाते हैं. बिहार में रिकवरी रेट लगभग शत प्रतिशत है. ऐसे में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. संयम रखें समय के साथ जरूरी मेडिकेशन लेते हुए कोरोना कोरोना को आसानी से मात दे सकते हैं'. - डॉ अजय अरुण, कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत

  • मरीजों और उनके परिजनों में संवाद बना रहे. इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई है और मरीज के परिजनों को मरीज के हेल्थ के बारे में दिन भर में दो बार जानकारी दी जाती है. इसके अलावा अगर मरीज के परिजन मरीज के लिए बाहर से कुछ फल और जूस भेजना चाहते हैं तो वह भी भिजवा दिया जाता है और परिजनों को मरीज से शाम के समय फोन पर बात भी कराया जाता है.
  • मरीज तनाव में ना आए और इस वजह से उनमें डिप्रेशन ना हो इसके लिए लगातार काम होते रहे हैं और मरीजों को सभी बेहतर व्यवस्था मिले इसकी पूरी कोशिश की जाती है. कोरोना मरीज डिप्रेशन के शिकार ना हो इसके लिए दो तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. जो गंभीर स्थिति में नहीं है, उनको डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर लगातार काउंसलिंग की जाती है. इसके अलावा जो गंभीर स्थिति में हैं उनके लिए अलग साइकैटरिस्ट है.

पटना: कोरोना के मरीजों में अक्सर ठीक होने के बाद अवसाद से ग्रसित होने की शिकायत मिलती है. कोरोना से ठीक होने के बाद कुछ मरीज कुछ दिनों तक डिप्रेशन में चले जाते हैं. आइसोलेशन के दौरान मरीजों को डर लगता है कि कोरोना से कहीं उनकी जान ना चली जाए. ऐसे में मरीज डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं और ऐसा ना हो इसके लिए पीएमसीएच में कोरोना मरीजों के लिए काफी कुछ व्यवस्थाएं की गई है.

ये भी पढ़ें...भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता

'सोमवार के दिन अस्पताल अधीक्षक द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पीएमसीएच में एडमिट ऐसे कोरोना मरीज जो गंभीर स्थिति में नहीं हैं, उनके वार्ड में टीवी का इंस्टॉलेशन किया जाए. ताकि उनका मनोरंजन होता रहे. कोरोना कोई लाइलाज बीमारी नहीं है और लोग इससे ठीक हो जाते हैं. बिहार में रिकवरी रेट लगभग शत प्रतिशत है. ऐसे में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. संयम रखें समय के साथ जरूरी मेडिकेशन लेते हुए कोरोना कोरोना को आसानी से मात दे सकते हैं'. - डॉ अजय अरुण, कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक

ये भी पढ़ें...बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत

  • मरीजों और उनके परिजनों में संवाद बना रहे. इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई है और मरीज के परिजनों को मरीज के हेल्थ के बारे में दिन भर में दो बार जानकारी दी जाती है. इसके अलावा अगर मरीज के परिजन मरीज के लिए बाहर से कुछ फल और जूस भेजना चाहते हैं तो वह भी भिजवा दिया जाता है और परिजनों को मरीज से शाम के समय फोन पर बात भी कराया जाता है.
  • मरीज तनाव में ना आए और इस वजह से उनमें डिप्रेशन ना हो इसके लिए लगातार काम होते रहे हैं और मरीजों को सभी बेहतर व्यवस्था मिले इसकी पूरी कोशिश की जाती है. कोरोना मरीज डिप्रेशन के शिकार ना हो इसके लिए दो तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. जो गंभीर स्थिति में नहीं है, उनको डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर लगातार काउंसलिंग की जाती है. इसके अलावा जो गंभीर स्थिति में हैं उनके लिए अलग साइकैटरिस्ट है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.