पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले शिक्षक राजकिशोर पंडित के पुत्र तुषार कुमार का तीन दिन पहले अपहरण हुआ था. पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है. परिजनों में इस बात को लेकर आक्रोश है. हालांकि इस मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी और एसटीएफ की टीम लगातार काम कर रही है. दो युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार में पुराने दिन वापस आ रहे हैं...' पटना में छात्र के अपहरण पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
परिवार के लोग दहशत मेंः पीड़ित पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि 48 घंटा होने को है. लेकिन अभी तक मेरे पुत्र तुषार कुमार का बरामदगी नहीं हो पायी है. पिता ने कहा कि पहले दिन ही व्हाट्सएप कॉल और वॉइस के जरिए अपराधियों के द्वारा फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें कहा गया था कि 40लाख रुपया दो नहीं तो बेटा को जान से मार देंगे. यहां तक व्हाट्सएप ऑडियो में साफ तौर पर अपराधियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस घटना में गांव के लोग भी मिले हुए हैं.
कब हुआ था अपहरण: गौरतलब हो कि बीते 16 मार्च की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित का पुत्र तुषार कुमार कोचिंग से आता है और बिना बताए घर से बाहर चला जाता है. इसके बाद वह घर वापस नहीं आता है. जिसके बाद धमकी वाला मैसेज व्हाट्सएप कॉल और ऑडियो के जरिए फिरौती की मांग की गई. 40 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. तुषार छठी कक्षा का छात्र है.
"गांव में मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन यह भी नहीं कहा जा सकता है कि किस के अंदर क्या है. प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मेरे पुत्र को सकुशल बरामद किया जाए ताकि हम सभी लोग चैन की सांस ले सकें. हमलोग दहशत में हैं"- राजकिशोर पंडित, अगवा बच्चे का पिता