ETV Bharat / state

पवन सिंह के इस नए गाने ने यू-ट्यूब पर मचा दिया तहलका, टॉप ट्रेंड में रहा.. अब तक मिल चुके हैं इतने व्यूज - bhojpuri latest song 2021

तुमसा कोई प्यारा पवन सिंह का गाना यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो एक समय यू-ट्यूब पर तीन नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर...

यू-ट्यूब पर पवन सिंह के गाने का तहलका
यू-ट्यूब पर पवन सिंह के गाने का तहलका
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 11:58 AM IST

पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Rockstar Power Star Pawan Singh) की आवाज दिल को छू लेने वाली है. अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने की कला में पवन सिंह माहिर हैं. हिंदी गाना 'तुमसा कोई प्यारा' का भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri version of Tumsa Koi Pyara) इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. 10 दिसंबर को रिलीज हुए उनके इस गाने तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह वीडियो यू-ट्यूब पर टॉप-3 ट्रेंडिंग वीडियो बना हुआ था.

इसे भी पढ़ें- दो-दो हसीनाओं के साथ पवन सिंह का रोमांस देख फैंस हुए बेकाबू, कहा- बस करो.. आग लगा दिए

इस वीडियो को करीब 9 मिलियन लोगों ने देखा है. उम्मीद है इस वीडियो का व्यू अभी और बढ़ेगा. बता दें कि इस गाने को सुपरस्टार पवन और गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. वीडियो में पवन सिंह दो-दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति का अंदाज कातिलाना है.

वीडियो में कई हॉट सीन भी हैं. जिसे कोट कर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं. गाने की लिरिक्स, आवाज, एक्ट्रेस की डांस सहित अन्य प्रयासों की लोग जमकर तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में अभी इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. यह गाना काफी वायरल हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसे भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

'तुमसा कोई प्यारा' गाना (Tumsa Koi Pyara Koi Masum Nahi Hai) Tips Bhojpuri यू-ट्यूब चैनल पर शुक्रवार को रिलीज किया गया है. इस गाने का पहला अंतरा है 'हम देखिले रोजे इहे गौर से... राउर चक्कर चलता केहु और से, रोज करते हैं क्या सब मुझे है पता... आपही बोलिए क्या बात ये सही है... तुमसा कोई प्यार कोई मासूम नही है, तुम जान हो मेरी तुम्हें मालूम नही है.'

बता दें कि तुमसा कोई प्यारा ओरिजिनल गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था. यह गाना फिल्म खुद्दार का था, जिसमें अपने समय के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने डांस किया था.

पटनाः भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Rockstar Power Star Pawan Singh) की आवाज दिल को छू लेने वाली है. अपनी सुरीली आवाज से लोगों को दीवाना बनाने की कला में पवन सिंह माहिर हैं. हिंदी गाना 'तुमसा कोई प्यारा' का भोजपुरी वर्जन (Bhojpuri version of Tumsa Koi Pyara) इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है. 10 दिसंबर को रिलीज हुए उनके इस गाने तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह वीडियो यू-ट्यूब पर टॉप-3 ट्रेंडिंग वीडियो बना हुआ था.

इसे भी पढ़ें- दो-दो हसीनाओं के साथ पवन सिंह का रोमांस देख फैंस हुए बेकाबू, कहा- बस करो.. आग लगा दिए

इस वीडियो को करीब 9 मिलियन लोगों ने देखा है. उम्मीद है इस वीडियो का व्यू अभी और बढ़ेगा. बता दें कि इस गाने को सुपरस्टार पवन और गायिका प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. वीडियो में पवन सिंह दो-दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति का अंदाज कातिलाना है.

वीडियो में कई हॉट सीन भी हैं. जिसे कोट कर यूजर कमेंट भी कर रहे हैं. गाने की लिरिक्स, आवाज, एक्ट्रेस की डांस सहित अन्य प्रयासों की लोग जमकर तारीफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में अभी इस गाने की खूब चर्चा हो रही है. यह गाना काफी वायरल हो रहा है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इसे भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास

'तुमसा कोई प्यारा' गाना (Tumsa Koi Pyara Koi Masum Nahi Hai) Tips Bhojpuri यू-ट्यूब चैनल पर शुक्रवार को रिलीज किया गया है. इस गाने का पहला अंतरा है 'हम देखिले रोजे इहे गौर से... राउर चक्कर चलता केहु और से, रोज करते हैं क्या सब मुझे है पता... आपही बोलिए क्या बात ये सही है... तुमसा कोई प्यार कोई मासूम नही है, तुम जान हो मेरी तुम्हें मालूम नही है.'

बता दें कि तुमसा कोई प्यारा ओरिजिनल गाने में म्यूजिक अनु मलिक और लिरिक्स राहत इंदौरी का था. यह गाना फिल्म खुद्दार का था, जिसमें अपने समय के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने डांस किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.