पटनाः राजधानी में एक तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बच्ची के साथ उसी इलाके का रहने वाला युवक बच्ची को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया है.
आरोपी युवक की पिटाई
दुष्कर्म का प्रयास करने के दौरान बच्ची के शोर मचाने पर इलाके के लोगों को आरोपी के कुकृत्य की जानकारी मिली. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े- भागलपुर: 4 लड़कों ने नाबालिग लड़की से किया सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
दरअसल घटना से गुस्साए लोग युवक की पिटाई कर रहे थे. तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के कोशिश की. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आई है. हालांकि स्थानीय लोगों का आक्रोश झेलते हुए भी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.