पटना: जिले के बिक्रम थाना अंतर्गत पटना-औरंगाबाद NH 139 मार्ग पर खोरेठा चौक के पास वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सरसों तेल के कार्टन में छुपाकर रखे गए एक ट्रक शराब को जब्त किया है. पुलिस ट्रक चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह ने बताया कि रात्रि वाहन जांच के दौरान एक ट्रक पर संदेह होने पर उसकी जांच की गई. चालक से पूछने पर ट्रक में सरसों तेल होने की बात कही गई. वहीं चालक की बात पर संदेह होने पर ट्रक की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान ट्रक के अंदर सरसों तेल कार्टन में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
5 हजार लीटर विदेशी शराब बरामद
वहीं पालीगंज डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद ने बताया कि बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज के नेतृत्व में रात्रि वाहन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक पर संदेह होने के कारण उसकी सघन जांच की गई. ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं चालक और सह चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक से 579 कार्टन से 20,628 बोतल यानी 5,091 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है.