पटनाः जिले में अहले सुबह अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत ड्राइवर की पहचान बक्सर निवासी मोहम्मद तोहिर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है.
आलमगंज थाना क्षेत्र के विस्कोमान गोलम्बर के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. सुबह मो. तोहिर अपने ट्रक में महाराष्ट्र से दवा लोड कर पटना सिटी के पास पहुंचा ही था कि अचानक कुछ अपराधियों ने उसे गेली मार दी. गोली लगते ही ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ट्रक में ड्राइवर के साथ एक खलासी मौजूद था, जो की फरार चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
ट्रक ड्राइवर की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के माध्यम से फुटेज खंगाल रही है.