पटना: मोकामा थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम की जान ले ली. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. शादी समारोह में पहुंचा था परिवार, इसी दौरान घटना हुई.
ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
मौके पर हुई मौत
बाढ़ से मोकामा जा रहे ट्रक ने मासूम सत्यम कुमार को कुचल दिया. इस हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक मासूम कसहा दियारा के सीतारामपुर का रहने वाला था. बरहपुर में वह अपने मामा की शादी में आया था. इसी दौरान शाम में ट्रक ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी.
सड़क को किया जाम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मोकामा सीओ राम प्रवेश राम समेत हाथीदह घोसवारी मरांची पंडारक सहित कई थानों की पुलिस सड़क जाम हटाने की कवायद कर रही है.