पटना: बिहार (Bihar) में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) के खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद बालू माफियाओं की ओर से अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पटना (Patna) से सटे बिहटा थाना इलाके में सोन नदी (Son River) में पीले सोने पर कब्जे और वर्चस्व कायम करने को लेकर फौजिया और सिपाही गुट में लगातार संघर्ष होता रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना का क्राइम सेंटर है ये इलाका! मुखिया पति के सीने में दागी गोली तो किसान की चाकू गोदकर हत्या
पिछले कई सालों से चल रही वर्चस्व की ये लड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद के कटेसर निवासी बलम राय के पुत्र मुन्ना कुमार की अपराधियों ने बालू के वर्चस्व को लेकर अमनाबाद सोन बालू घाट पर गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि नीतेंद्र मुखिया, शत्रुध्न और गांव के सूरज नारायण और किशोर ने अवैध खनन को लेकर गोली मारी है.
इधर घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दानापुर भेज दिया. वहीं इस संबंध में बिहटा पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस ने कहा है कि घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताते चलें कि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित बिहटा में हत्या का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे के अन्दर अपराधियों ने हत्या की तीसरी वारदात को अंजाम दिया है. 24 घंटे पहले मनेर के बांक पंचायत के मुखिया पति सह मार्बल व्यवसायी पिंटू साव के बिहटा क्षेत्र के पैनाल में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वहीं एक दूसरी घटना में राजपुर गांव में अपराधियों ने आपसी रंजीश में किसान सिद्धनाथ लाल की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस इन दोनों मामले की जांच में जुटी ही थी कि शनिवार की देर रात अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद कटेसर के रहने वाले युवक मुन्ना कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.
इस सम्बंध में बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि अमनाबाद बालू घाट के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
थाना अध्यक्ष ने कहा कि परिजनों के बयान के अनुसार कई लोगों का नाम सामने आया है. जिसकी पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी भी की जाएगी. फिलहाल हत्या के इस संबंध में परिजनों ने अभी तक कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया है. आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना