पटना: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. उभरती युवा कवयित्री अंतरा गुहा 'अश्क' ने उन्हें कविता के जरिए श्रद्धांजलि दी है. इतिहास में गुम हुआ एक फसाना, नाम याद है पर गुम हुआ उसका ठिकाना...
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. बता दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा, बंगाल डिविजन के कटक में हुआ था.
ये भी पढ़ेः नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि
नेताजी के पराक्रम को पीएम ने किया याद
पीएम मोदी ने नेताजी के पराक्रम को याद करते हुए नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.