पटना: भारत-चीन सीमा गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के बिहटा के सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से शहीद को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.
लद्दाख में शहीद हुए बिहटा के लाल को एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव और लोजपा विधायक राजू तिवारी ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान सभी की आखें नम हो गईं. हालांकि इस दौरान लोगों की नम आखों में भी चीन के प्रति गुस्सा साफ दिख रहा था.
'परिवार को हर संभव की जाएगी मदद'
शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार और मैं खुद शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम उनका दर्द कम तो नहीं कर सकते, लेकिन बतौर सांसद हमसे जितना संभव होगा शहीद के परिजन की मदद जरूर करेंगे. बीजेपी सांसद ने बताया कि शहीद के परिजनों की जो भी मांग होगी, वो पूरी की जाएगी.
'चीन से बदला ले सरकार'
वहीं, शहीद सुनील कुमार के बड़े भाई ने अनिल कुमार ने कहा कि सरकार को चीन से बदला जरूर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार जैसे भी बदला ले, लेकिन शहीदों का बलिदान खाली नहीं जाना चाहिए. बता दें कि मंगलवार को भारत-चीन सीमा विवाद में 20 सैनिक शहीद हो गए.