मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में जवान बलवीर ठाकुर को उनकी पुण्यतिथि पर लोगों ने याद किया. देश की सीमा पर आतंकवादियों से लड़ने के दौरान जवान बलवीर ठाकुर शहीद हो गए थे. ऐसे में उनकी याद में शहादत दिवस मनाने के साथ श्रद्धांजलि दी गई. शहीद बीएसएफ के जवान बलवीर ठाकुर की शहादत दिवस पर मसौढ़ी में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें-मनाई गई समाजसेवी बिरजा प्रसाद यादव की पहली पुण्यतिथी, रामकृपाल यादव ने किया प्रतिमा का अनावरण
मसौढ़ी के शहीद जवान बलवीर ठाकुर की पुण्यतिथि: बलवीर ठाकुर बीएसएफ के जवान थे जो आतंकवादियों से लड़ने के दौरान शहीद हो गए थे. ऐसे प्रत्येक साल उनकी शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. इसे लेकर लखीबाग मोहल्ले में शहादत दिवस का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर स्थानीये लोगों ने सरकार से शहीद बलवीर की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग की है. इसके अलावा मसौढ़ी पुरानी बाईपास सड़क का निर्माण होना है जिसका नाम शहीद बलवीर ठाकुर पथ देने की मांग की जा रही है.
"मसौढ़ी में जवान बलवीर ठाकुर ने आतंकवादियों से लड़ने के दौरान अपनी जान को निछावर कर दिया. हम चाहते हैं कि उनकी आदम कद प्रतिमा लगाई जाए, जिसने पूरे देश के लिए शहादत को अपना लिया. वैसे जवान को हम सब मिलकर नमन करते हैं." -प्रोफेसर सीपी मंडल, मसौढ़ी
शहीद की सच्ची श्रद्धांजलि: प्रोफेसर सीपी मंडल ने कहा कि शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी. सरकार से हम मांग करते हैं कि शहीद की सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके नाम पर सड़क और स्कूल बनेंगे. शहादत दिवस के मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के तमाम लोग, सभी राजनीतिक दल के लोग, धीरेंद्र ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष चंद्रकांत, संगीता देवी, कलाकार मोहम्मद शागिर, शौकत अली परमानंद शर्मा आदि शामिल रहे.