पटना: दिवंगत लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गजों सहित समर्थकों की खासी भीड़ लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. रामचंद्र पासवान के आकस्मिक निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है.
दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोजपा कार्यलय में एनडीए समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची है. यहां नीतीश कुमार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रामचंद्र पासवान के आकस्मिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है.
कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, रामचंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देने पार्टी कार्यलय पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के परिवार से उनका व्यक्तिगत संबंध है. रामचंद्र पासवान के निधन से बिहार को क्षति हुई है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है.
दीघा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि लोजपा कार्यालय से उनकी शव यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद पटना के दीघा घाट में दिवंगत सांसद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. रामचंद्र पासवान अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे हैं.