ETV Bharat / state

पटना: रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक की लहर, श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 8:24 PM IST

जिले के गुलाबबाग स्थित गुरुकृपा सभागार में राजद के भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में स्व रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नवल किशोर यादव ने की.

Patna
Patna

पटना: राजद के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी है. रविवार को 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा प्रदेश मर्माहित है.

जिले के गुलाबबाग स्थित गुरुकृपा सभागार में राजद के भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नवल किशोर यादव ने की. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजलि दी गई.

सिध्दांतों और वसूलों के पक्के थे स्व रघुवंश प्रसाद सिंह
सभा को उमेश यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव रामभजन सिंह, जिलाध्यक्ष अर्जुन साहनी, सतेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, मुखिया शोभदेवी, नरेश पांडेय, सुरेश पंडित, विकास कुमार यादव सहित कई लोगों ने संबोंधित किया. उन्होंने कहा कि राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रघुवंश प्रसाद सिंह अपने सिध्दांतों और वसूलों के पक्के थे. राजनीति के इतिहास में वो सदा अमर रहेंगे और पूरा देश उन्हें याद करेगा.

पटना: राजद के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गयी है. रविवार को 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से पूरा प्रदेश मर्माहित है.

जिले के गुलाबबाग स्थित गुरुकृपा सभागार में राजद के भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता नवल किशोर यादव ने की. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रध्दांजलि दी गई.

सिध्दांतों और वसूलों के पक्के थे स्व रघुवंश प्रसाद सिंह
सभा को उमेश यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव रामभजन सिंह, जिलाध्यक्ष अर्जुन साहनी, सतेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, मुखिया शोभदेवी, नरेश पांडेय, सुरेश पंडित, विकास कुमार यादव सहित कई लोगों ने संबोंधित किया. उन्होंने कहा कि राजद नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रघुवंश प्रसाद सिंह अपने सिध्दांतों और वसूलों के पक्के थे. राजनीति के इतिहास में वो सदा अमर रहेंगे और पूरा देश उन्हें याद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.