पटना/वैशाली: राघोपुर विधानसभा सीट पर पूरे बिहार की नजरें टिकी हैं. महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. राघोपुर का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. लोजपा ने भी राघोपुर से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तो भाजपा ने यादव जाति के उम्मीदवार पर ही दांव लगाया है.
तेजस्वी यादव दूसरी बार राघोपुर से भाग्य आजमा रहे हैं. राघोपुर विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुका है. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव दूसरी बार चुनाव के मैदान में हैं.
![triangular contest on raghopur assembly seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9234778_bihar.jpg)
तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा ने सतीश यादव को मैदान में उतारा है. सतीश यादव तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. 2010 में सतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनाव हराया था. जबकि 2015 में तेजस्वी यादव से चुनाव हार गए थे.
लालू एंड फैमली का रहा है दबदबा
आपको बता दें कि राघोपुर विधानसभा से लालू यादव और राबड़ी देवी चुनाव जीत चुकी हैं. लेकिन इस बार तेजस्वी यादव मैदान में हैं. तेजस्वी यादव 2015 के चुनाव में राघोपुर से जीते थे.
यादव वोटर होते हैं निर्णायक
राघोपुर यादव बहुल विधानसभा क्षेत्र माना जाता है. आंकड़ों पर नगर नजर डालें तो राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव वोटर निर्णायक होते हैं.
- 80 हजार से ज्यादा यादव वोटर हैं.
- इसके अलावा राजपूत वोटरों की संख्या 30 से 35 हजार है.
- 17 हजार से ज्यादा पासवान वोटर भी हैं.
- चौरसिया वोटरों की संख्या में यहां अच्छी खासी है. इनकी तादाद 15 हजार के आसपास है.
लोजपा ने बाहूबली रहे बृज नाथी सिंह के पुत्र राकेश रोशन पर दांव लगाया है. इससे लोजपा और भाजपा के रिश्तों में खटास भी आई है. लोजपा द्वारा राघोपुर में राजपूत जाति के उम्मीदवार उतारे जाने पर भाजपा खेमे में नाराजगी है.
लोजपा, राजद को फायदा पहुंचाना चाहती है-हम
हम पार्टी ने भी लोजपा पर निशाना साधा है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि लोजपा राजद को मदद पहुंचाना चाहती है. दानिश रिजवान ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी में तेजस्वी यादव को मदद पहुंचाने के लिए अगड़ी जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
![triangular contest on raghopur assembly seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-ranjeet-splraghopur-9021852_19102020170255_1910f_02279_286.jpg)
क्या कहते हैं संजय जायसवाल
भाजपा खेमे में भी लोजपा को लेकर नाराजगी है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि जिस जाति के उम्मीदवार को चिराग पासवान ने उतारा है, उससे किस को नुकसान होगा यह सबको पता है. चिराग पासवान कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव को मदद पहुंचाना चाहते हैं.
![triangular contest on raghopur assembly seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-ranjeet-splraghopur-9021852_19102020170255_1910f_02279_1003.jpg)
लोजपा का अपना तर्क
लोजपा प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा है कि हमने जिस उम्मीदवार को राघोपुर में उतारा है, वह पार्टी का कार्यकर्ता है. राकेश रोशन आईटी सेल का प्रदेश अध्यक्ष भी है. किस पार्टी का क्या कहना है यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन हमारे उम्मीदवार वहां से चुनाव जीतेंगे.
![triangular contest on raghopur assembly seat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-vis-01-ranjeet-splraghopur-9021852_19102020170255_1910f_02279_977.jpg)