पटना: बिहार में पेड़ों को बचाने के लिए एक नई कवायद शुरू की गई है. सड़क के निर्माण के दौरान पेड़ों की हो रही कटाई के बजाय उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण को नुकसान हुए बिना सड़क निर्माण हो सके. इसकी जानकारी खुद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी.
दरअसल, पटना के आर ब्लॉक से दीघा तक पथ को और चौड़ा किया जा रहा है. इसमें सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े पेड़ होने से सड़क बनाने में बाधा आ रही है. इसीलिए पथ निर्माण मंत्री ने पेड़ों को काटने के बजाए उसे दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना सड़क निर्माण हो सके.
ट्रांसलोकेशन से हुआ काम सफल- पथ निर्माण मंत्री
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस सड़क निर्माण में पेड़ होने के कारण बहुत समस्या हो रही थी. सरकार ने पेड़ को काटने से मना किया है. उन्होंने कहा कि इस बड़ी चुनौती से निबटने के लिए पेड़ों को निकाल कर दूसरी जगह ट्रांसलोकेशन की शुरुआत की गई. इस पहल से पेड़ों की कटाई भी नहीं हुई और सड़क निर्माण भी आराम से हो रहा है.
140 पेड़ होंगे शिफ्ट
इस पूरे मामले में परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री की यह अच्छी पहल है. इससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. फिलहाल कुछ पेड़ लग चुके हैं और अभी अगले एक महीने के अंदर 140 पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा.