पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का सफल प्लाज्मा थेरेपी के जरिए होगा. इसके लिए मरीजों या उसके परिजनों को इलाज के खर्चे का वहन नहीं करना होगा. रोगी कल्याण कोष की ओर से मरीजों का इलाज करवाया जाएगा. राज्य के कोविड अस्पताल एनएमसीएच में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल के आदेश के बाद से शनिवार की रात से ही प्लाज्मा थेरेपी शुरू की गई है.
एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती 51 वर्षीय कोरोना पोजेटिव व्यक्ति को पटना एम्स से प्लाज्मा लाकर चढ़ाया गया. वे 18 अगस्त से मेडिसिन विभाग में भर्ती हुए थे. प्लाज्मा थेरेपी शुरू हो जाने से मरीजों में काफी खुशी है.
![Treatment of corona patients with plasma therapy in NMCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-03-plazma-therepi-se-ilaaj-patnacity-bh10039_23082020093356_2308f_1598155436_825.jpg)
प्लाज्मा डोनर को सरकार दे रही प्रोत्साहन राशि
बता दें कि इस इस ईलाज में 11 हजार 300 रुपये खर्च होंगे. जिसका वहन सरकार करेगी. हालांकि इस थेरेपी से डॉक्टर सफल इलाज कर रहे है. वहीं, प्लाज्मा डोनर को राज्य सरकार पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मान पत्र दे रही है. प्लाज्मा डोनर आईजीएमएस या पटनां एम्स में ही जाकर प्लाज्मा दे सकते हैं.