ETV Bharat / state

पटना: परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में चलाया मास्क चेकिंग अभियान, 22 वाहनों को किया गया जब्त - Public transport

संजय कुमार ने बताया कि फेस मास्क संबंधित जागरुकता और प्रचार प्रसार के लिए बस और ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाया गया है. इसके साथ ही रेडियो जिंगल के माध्यम से भी फेस मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग वाहनों में मास्क चेकिंग का अभियान लगातार ऐसे ही चलाता रहेगा.

Patna
परिवहन विभाग ने प्रदेशभर में चलाया मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 10:46 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूग किया जा रहा है, लेकिन लोगों के द्वारा फिर नियमों का उल्लंघन लगातार जारी है. इसी को देखते हुए शनिवार को परिवाहन विभाग ने प्रदेशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो और टैक्सी के वाहनों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान मास्क ना पहने 438 वाहन मालिक, जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर शामिल है, साथ ही 1456 यात्रियों का भी इस दौरान चालान किया गया है, जिनसे लगभग 8.95 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

परिवहन विभाग के निर्देश पर चलाया गया अभियान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित कराने के लिए ये विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है, उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता आयी है, अब 70 से 80 प्रतिशत लोग खुद मास्क पहनने लगे हैं.

अलग-अलग माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

संजय कुमार ने बताया कि फेस मास्क संबंधित जागरूकता और प्रचार प्रसार के लिए बस और ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाया गया है. इसके साथ ही रेडियो जिंगल के माध्यम से भी फेस मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग वाहनों में मास्क चेकिंग का अभियान लगातार ऐसे ही चलाता रहेंगा.

चेकिंग के दौरान 22 वाहनों को किया गया जब्त

बता दें कि आज चालाये गये अभियान को लेकर परिवहन सचिव ने निर्देश दिया था कि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चालक और सभी यात्रियों के द्वारा मास्क लगाना सुनिश्चित करें. वहीं, अगर इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित सार्वजनिक वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करें. वहीं, अभियान के दौरान 22 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है, परिवहन सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में लोगों द्वारा शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग किया जाना आवश्यक है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट मालिको के साथ की जा रही बैठक

संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में मास्क लगाना सुनिश्चित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के स्तर पर ऑटो, बस मालिक, प्रबंधक और यूनियन के साथ बैठक की जा रही है. परिवहन सचिव ने कहा कि सभी बस मालिक स्वयं तत्पर होकर इसका अनुपालन करवाएं.

पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूग किया जा रहा है, लेकिन लोगों के द्वारा फिर नियमों का उल्लंघन लगातार जारी है. इसी को देखते हुए शनिवार को परिवाहन विभाग ने प्रदेशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो और टैक्सी के वाहनों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान मास्क ना पहने 438 वाहन मालिक, जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर शामिल है, साथ ही 1456 यात्रियों का भी इस दौरान चालान किया गया है, जिनसे लगभग 8.95 लाख का जुर्माना लगाया गया है.

परिवहन विभाग के निर्देश पर चलाया गया अभियान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक वाहनों में सफर के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि आज सभी लोगों को मास्क लगाना सुनिश्चित कराने के लिए ये विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है, उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता आयी है, अब 70 से 80 प्रतिशत लोग खुद मास्क पहनने लगे हैं.

अलग-अलग माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

संजय कुमार ने बताया कि फेस मास्क संबंधित जागरूकता और प्रचार प्रसार के लिए बस और ऑटो पर विशेष स्टिकर लगाया गया है. इसके साथ ही रेडियो जिंगल के माध्यम से भी फेस मास्क के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग वाहनों में मास्क चेकिंग का अभियान लगातार ऐसे ही चलाता रहेंगा.

चेकिंग के दौरान 22 वाहनों को किया गया जब्त

बता दें कि आज चालाये गये अभियान को लेकर परिवहन सचिव ने निर्देश दिया था कि सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में चालक और सभी यात्रियों के द्वारा मास्क लगाना सुनिश्चित करें. वहीं, अगर इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित सार्वजनिक वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करें. वहीं, अभियान के दौरान 22 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है, परिवहन सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में लोगों द्वारा शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग किया जाना आवश्यक है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट मालिको के साथ की जा रही बैठक

संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में मास्क लगाना सुनिश्चित कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी के स्तर पर ऑटो, बस मालिक, प्रबंधक और यूनियन के साथ बैठक की जा रही है. परिवहन सचिव ने कहा कि सभी बस मालिक स्वयं तत्पर होकर इसका अनुपालन करवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.